Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, October 8, 2024

मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे कई करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शुभारंभ




मंत्री दिलीप जायसवाल करेंगे कई करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शुभारंभ 

 अटल नगर बस सेवा की दो बसों और 15 पानी के टैंकरों को दिखाएंगे मंत्री हरी झंडी 


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार)- नगर पालिका परिषद बिजुरी अपने विकास की गति को बढ़ाते हुए नगर को कई सौगात दी है नगर पालिका परिषद के निर्वाचित  नपाध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदगण की की अगुवाई में नगर हित को देखते हुए अनेको कार्य को स्वीकृति दी है। नपाध्यक्ष सहबीन पनिका ने बताया कि  नगरपालिका द्वारा नगर के विकास में किसी प्रकार की कमी नही आएगी नगर में जो भी निर्माण कार्य होंगे वह उच्च गुडवत्ता के ही कार्य कराये जाएंगे। इसी तारतम्य में नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा 09 अक्टूबर को विभिन्न कार्यों की सौगात मध्यप्रदेश शासन के कुटीर व ग्रामोद्योग विभाग के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल स्वतन्त्र प्रभार विशिष्ट अतिथि के रूप में शहडोल लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमान्द्री सिंह विंध्य विकाश प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पूरी कार्यक्रम के अध्यक्ष सहबीन पनिका उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा व परिषद के पार्षद व नगरवाशियों की उपस्थिति में लगभग 15 करोड़ रुपये की निर्माण कार्यों का शुभारंभ और भूमिपूजन होगा                             नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के जनहितैषी कार्यों के लिये परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद निरन्तर  नगर विकास को लेकर अपने कार्यों को कर रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू ने बताया कि 9 अक्टूबर को लगभग 15 करोड़ रूपये के कार्यों का शुभारम्भ होना हैं जिसमे नगर की बहुप्रतीक्षित मांगो मे अटल नगर बस सेवा सहित घर-घर पानी पहुंचाने के लिए 15 टैंकरों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी बड़े हर्ष का विषय है कि नगर पालिका प्रांगण बिजुरी मे नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न व जनहितैसी कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है ।नगरपालिका परिषद् बिजुरी मे विधायक निधि से प्रदत्त 15 नग टैंकर से जलप्रदाय सेवा का शुभारंभ । बहेराबांध फिल्टर प्लांट कार्य 262.लाख। वार्ड क्र. 15 भवनिहा तालाब सौंदर्गीकरण कार्य 284.। लोहसरा मौहरी पहुच मार्ग बी.टी. रोड निर्माण कार्य 133.लाख वार्ड क्र. 09 मंगल भवन निर्माण कार्य 292.लाख निकाय क्षेत्रान्तर्गत निकाय निधि से स्वीकृत कुल 12 नग विकास एवं निर्माण कार्य लगभग 295 लाख रूपए से होगा।


अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने की नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

नगर पालिका परिषद बिजुरी की अध्यक्ष सहबीन पनिका और साथ ही उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार साहू ने बताया की नगर में शुरू हो रही अटल बस सेवा की दो बसों एवं शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचने के लिए मंत्री श्री दिलीप जायसवाल जी द्वारा प्रदत्त 15 पानी के टैंकरो को हरी झंडी दिखाने एवं भव्य भूमि पूजन एवं शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचने की अपील भी की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages