Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 27, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार



कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेलते 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार


अनूपपुर (प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार की शाम टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुनिहाटोला,  अनूपपुर में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर  प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं,  शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक दीपक बुंदेला एवं राजेश बडोले  द्वारा कमल बैगा के घर के पास जमुनिहाटोला अनूपपुर में जयपाल कोल, दीपक सिहं परस्ते,  गुड्डा कोल , लल्लू कोल , मनमोहन तिवारी सभी निवासी जमुनियाटोला अनूपपुर को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया एवं आरोपीगणो से 52 ताश के पत्ते एवं कुल नगदी 6170 रूपये जप्त किया गया।  आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 84/25 धारा 13 मध्यप्रदेश पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages