श्रीमति पुष्पा शिवकुमार पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज की जिला अध्यक्ष, बधाईयों की लगी झड़ी
शहडोल- जिले की जानीमानी समाजसेविका श्रीमती पुष्पा शिवकुमार सिंह पटेल डी.जे. बगला के पीछे वार्ड क.16 शहडोल म.प्र. को म. प्र.कुर्मी क्षत्रिय समाज की महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर समाज के प्रभुत्व जन, जनप्रतिनिधि,नेता, व्यापारी आदि ने नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी पत्र में बताया गया की हर्ष एवं विश्वास के साथ श्री मति पुष्पा पटेल को अवगत कराया जाता है कि आपकी समाजके प्रति समाज कार्य भावना को देखते हुये संगठन की नियमावली कंडिका 10 एवं 11 के अनुसार शहडोल जिले का महिला जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है, साथ ही आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप संगठन के प्रति सक्रीय रहकर संगठन को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये संगठन की रीति नीति का प्रचार प्रसार निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए म.प्र. कुर्मि क्षत्रिय समाज की संगठन शक्ति को जन-जन तक पहुंचायेगे एवं संगठन परिवार में निस्वार्थ भाव से सेवा करेगें। आदेश प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा अनुमोदित है।
No comments:
Post a Comment