Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 25, 2025

......तो क्या CMO ज्योति सिंह के वित्तीय अनियमितता मामले पर उच्च अधिकारी दर्ज कराएगे एफ.आई.आर या फिर निलंबन तक सीमित रहेगी कार्यवाही



......तो क्या CMO ज्योति सिंह के वित्तीय अनियमितता मामले पर उच्च अधिकारी दर्ज कराएगे एफ.आई.आर या फिर निलंबन तक सीमित रहेगी कार्यवाही 



नौरोजाबाद CMO ज्योति सिंह को भ्रष्टाचार मामले में संवेदनसील कमिश्नर ने किया निलंबित-एफ.आई.आर की मांग 



मामला नगर पालिका नौरोजाबाद में गंभीर वित्तीय अनीयमितता, कमिश्नर द्वारा जारी कारण बताओं नोटिस का 7 दिवस मे जवाब न देना 



अनुविभागीय अधिकारी सहित 3 सदस्यीय जांच टीम ने भ्रष्टाचार सरकारी राशि के दुरुपयोग जैसे गंभीर मामले की पुस्टि 



इंट्रो:- सरकार द्वारा विकास कार्य हेतु दिए गए सरकारी राशि का उपयोग व उचित कार्य हेतु दिए गए मद का उपयोग करने हेतु नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की नियुक्ति की जाती है लेकिन कुछ भ्रष्ट मुख्य नगर पालिका अधिकारियों द्वारा सरकारी राशि को देखकर करोड़पति बनने का सपना देख कर साकार करने का प्रयास किया जाता है और सरकारी तनख्वाह के अलावा विकास कार्य हेतु दिए गए राशि का अधिकारी कर्मचारियों व ठेकेदार के साथ मिली भगत कर सरकारी राशि को लूटने का कार्य किया जाता है ऐसा ही एक मामला संभाग की बहुचर्चित मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह की पदस्थापना चाहे वह नगर पालिका अनूपपुर हो या फिर उमरिया नगर पालिका मे भ्रष्टाचार सहित पति के हस्तक्षेप को लेकर हमेशा विवादों से नाता बना रहा उक्त दोनों जगह पर भी दर्जनों शिकायत की गई इसके बाद उमरिया से नौरोजाबाद नगर पालिका का सफर करने वाली CMO ज्योति सिंह ने तो भ्रष्टाचार की नई आयाम ही कायम कर दी समय रहते नगरी प्रशासन विभाग के उच्च अधिकारी ध्यान देते/संलिप्तता/सहयोग / संरक्षण ना देते तो विकास की राशि का दुरुपयोग रोका जा सकता था!


 प्रकाश सिंह परिहार की कलम से



शहडोल /उमरिया :- मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैसे जिम्मेदार पद पर बैठते हुए अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी राशि लूटने का कार्य मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह द्वारा जिस प्रकार नौरोजाबाद नगर पालिका मे भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य किया गया है जिस पर समय-समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दर्जनों शिकायत भी नगरी प्रशासन विभाग सहित उच्च अधिकारियों के समक्ष की गई लेकिन CMO ज्योति सिंह के भ्रष्टाचार के पैसों के सामने जिम्मेदार अधिकारी नतमस्तक नजर आए और पूर्व में भी किए गए अनूपपुर एवं उमरिया नगर पालिका में पदस्थापना दौरान हुई शिकायत की टीम गठित कर बारीकी से जांच कराई गई तो कई करोडो के भ्रष्टाचार का उजागर हो सकता है और गंभीरता से लेते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर.दर्ज कराकर जेल भेज देना चाहिए जिससे भविष्य मे सरकारी राशि का दुरुपयोग न हो सके!


 भ्रष्टाचार की हुई थी दर्जनों शिकायत



CMO ज्योति सिंह की नौरोजाबाद में पदस्थापना उपरांत ही सीएमओ पति के हस्तक्षेप लगातार देखा जा रहा था हालांकि यह कोई नई बात नहीं है सीएमओ ज्योति सिंह की पदस्थापना जिस नगर पालिका पर होता है वहां आदेश CMO पति का ही चलता है और ठेकेदारों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का कार्य किया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण उमरिया कलेक्टर द्वारा गठित टीम के द्वारा किए गए जांच प्रतिवेदन पर शहडोल संभाग की संवेदनशील कलेक्टर ने CMO ज्योति सिंह के ऊपर निलंबन की कार्यवाही की गई है!


 नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा गठित टीम ने किया था जांच-कारवाही कब 

 उमरिया कलेक्टर द्वारा किए गए जांच पर कार्यवाही न होने से सीएमओ ज्योति सिंह का मनोबल इस कदर बढ़ा की उसके बाद भी लगातार CMO पति कर्मचारियों ठेकेदारों के साथ सिंडिकेट कूट रचना करते हुए बिजुरी मनेद्रगढ़ कोतमा के फर्म पर टेबल टेंडर (1 लाख के अंदर ) बिना कार्य किये ही भुगतान निकाल लिया गया है जिसकी शिकायत नपा उपाध्यक्ष पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने किया और नगरी प्रशासन भोपाल द्वारा गठित टीम नौरोजाबाद नगर पालिका पहुंच जांच की गई लेकिन अब तक ना तो जांच रिपोर्ट और न ही उक्त मामले पर किसी प्रकार की कार्यवाही भी नहीं की गई चर्चाओं की माने तो सीएमओ ज्योति सिंह के मैनेजमेंट के सामने नगरी प्रशासन विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार रोकना तो दूर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही को भी प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में किस प्रकार सरकार के मंसा के अनुरूप कार्य होगा यदि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस तरह भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण देंगे तो विकास की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने पर समय नहीं लगेगा और नगरी प्रशासन विभाग सहित सरकार की भी छवि धूमिल होगी!


 कलम क्रांति न्यूज़ के खबर का असर 

 कलम क्रांति न्यूज़ टीम द्वारा लगातार उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर पालिका में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुखता से खबरों के माध्यम से नगरी प्रशासन विभाग शहडोल भोपाल सहित उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर व संभाग के संवेदनशील कमिश्नर के संज्ञान में मामला लाया गया उमरिया कलेक्टर द्वारा गठित टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को शहडोल संभाग की संवेदनशील कमिश्नर के समक्ष कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया उक्त पूरे मामले पर संवेदनशील कमिश्नर से बात कर  मामले को संज्ञान में लाने का कार्य हमारी टीम द्वारा किया गया जिस पर कमिश्नर द्वारा भ्रष्ट अधिकारी सीएमओ ज्योति सिंह को निलंबित कर दिया गया है हमारी टीम द्वारा लगातार नौरोजाबाद नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मुहिम चलाई जा रही है और हमारी टीम का प्रयास हमेशा रहता है कि सरकार द्वारा दिए गए विकास कार्य हेतु सरकारी राशि का दुरुपयोग ना हो सके और पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को खाली करने वाले अधिकारीयो की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों के समक्ष मामले को संज्ञान लाने का कार्य किया जाता है उक्त पूरे भ्रष्टाचार वित्तीय अनियमित मामले पर क्षेत्र की जनता व हमारी टीम द्वारा संभाग की संवेदनशील कमिश्नर महोदया से इस तरह भ्रष्ट अधिकारियों पर फिर दर्ज करने की मांग की जा रही है!


CMO ज्योति सिंह को संवेदनशील कमिश्नर ने किया निलंबित



जिला उमरिया अंतर्गत नगरपरिषद नौरोजाबाद में विगत 01 वर्ष में कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों एवं सामग्री क्रय में व्यापक पैमाने पर की गई अनियमितताओं के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर, जिला उमरिया द्वारा आदेश क्र./323/जिशविअभि./2024, उमरिया दिनांक-05-08-2024 से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पाली, जिला उमरिया की अध्यक्षता में 03 सदस्यीय जांचदल गठित कर विस्तृत जांच कराई गई। जांच समिति ने प्रस्तुत निष्कर्ष में श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपरिषद नौरोजाबाद, जिला उमरिया द्वारा गंभीर वित्तीय अनियमितता किया जाना प्रमाणित पाया है।कलेक्टर (जिला शहरी विकास अभिकरण) जिला उमरिया के प्राप्त प्रस्ताव क्र.442, उमरिया दिनांक-23-10-2024 के परिप्रेक्ष्य में श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपरिषद नौरोजाबाद, जिला उमरिया (म.प्र.) को कार्यालयीन पत्र क्र.616, दिनांक-22-01-2025 से कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में जवाब चाहा गया किन्तु संबंधित द्वारा आज दिनांक तक उत्तर प्रस्तुत न करना उनकी स्वेच्छाचारिता एवं प्रकरण को अनावश्यक विलंबित रखने की प्रवृत्ति को परिलक्षित करता है।श्रीमती ज्योति सिंह का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत एवं दण्डनीय है। अतः मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-9(1) (क) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपरिषद नौरोजाबाद, जिला उमरिया (म.प्र.) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्रीमती सिंह का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला उमरिया नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी!


 भ्रष्टाचार पर एफ.आई.आर की उठ रही मांग



 जिस प्रकार सरकारी राशि को सीएमओ ज्योति सिंह द्वारा संगठित गिरोह बनाकर लूटने का कार्य किया गया है और इस तरह के कृत से सरकार की भी छवि धूमिल हुई है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमित जैसे गंभीर मामले पर तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग जनता द्वारा जोरों से किया जा रहा है और इस तरह सरकारी राशि का बंदर बांट करने वाले भ्रष्ट अधिकारी ज्योति सिंह को निलंबन की जगह डिसमिश करते हुए जेल भेजने की मांग जनता द्वारा किया जा रहा है जिससे भविष्य में भ्रष्टाचार को रोका जा सके!नौरोजाबाद नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार मामले पर CMO ज्योति सिंह पर कमिश्नर द्वारा निलंबन की कार्यवाही स्वागत योग्य है लेकिन उक्त गंभीर वित्तीय अनियमित मामले पर प्रशासन को एफ. आई. आर कराकर भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को एक सीख देनी चाहिए जिससे भविष्य में भ्रष्टाचार को रोका जा सके!


 अगले अंक में पढ़ें -


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages