Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, March 1, 2025

मैकलांचल का सीना छलनी करने में आमादा बजरंग स्टोन क्रेशर संचालक



मैकलांचल का सीना छलनी करने में आमादा बजरंग स्टोन क्रेशर संचालक 



 पर्यावरण एवं खनिज नियमों को तिलांजलि देते हुए संचालित कर रहा स्टोन क्रेसर 


 हैवी ब्लास्टिंग से दहल रहे आसपास के गांव - दहशत में जी रहे ग्रामीण



 इंट्रो :-अनूपपुर जिले में क्रेशर संचालकों द्वारा जिम्मेदार विभाग से साठ गाठ कर नियमों के विपरीत क्रेशर संचालित किया जाता है नियमों के विपरीत संचालन से आसपास के सटे गांवों व क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी क्रेशर संचालक के रसूक के सामने नतमस्तक होते हुए नियम विरुद्ध खनन की छूट दे दी जाती है जिसका जीता जागता उदाहरण पुष्पराजगढ़ के ग्राम पटना में संचालित जय बजरंग स्टोन क्रेसर संचालक के मनमानी रवैय्या एवं हैवी ब्लास्टिंग के माध्यम से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित कर दिया गया है ग्रामीणों द्वारा हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर से हैवी ब्लास्टिंग परमिशन की बात कहते हुए जांच पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष पत्रकारों को भी धमकी बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक ने धमकी दे डाला जिसकी जानकारी उक्त थाना क्षेत्र में भी दी गई  है!


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-पुष्पराजगढ़ मैकलांचल का सीना छलनी करने में आमादा पटना ग्राम में संचालित जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक सुनील कुशवाहा (पप्पू) के द्वारा वायोस्फेयर ज़ोन में खसरा नम्बर 3/4 से लगी किरर घाटी सरहद पहाड़ पर विगत दिनों हैवी ब्लास्टिंग की गई जिसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं है बगैर सूचना के आखिर किसकी शह पर हो रहा है अबैध ब्लास्टिंग किरर घाट को किया जा रहा है खोखला।


अबैध ब्लास्टिंग से दहला पटना दहशत में ग्रामीण

जय बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक द्वारा अबैध रूप से की गई ब्लास्टिंग से पूरा पटना गांव दहल गया ग्रामीण दहशत में है सरपंच और ग्रामीण जनो द्वारा बताया गया की हैवी ब्लास्टिंग से पूरा गांव हिल जाता है घरों की दीवारें फट गई है वही संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय चिरई पानी का बोर भसक गया जिससे दो दिनों से मध्यान्ह भोजन नही बन पा रहा है  जंगली जानवर जंगलो से गांव की ओर भाग रहे है।


सीधा कलेक्टर से लेता हूं ब्लास्टिंग का परमीशन

पटना ग्राम में स्थित जय बजरंग स्टोन क्रेशर संचालक सुनील कुशवाहा द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त ब्लास्टिंग की परमीशन मैं सीधे कलेक्टर से ले रखा हूं परन्तु शिकायत के बाद जब  मौके से तहसीलदार हल्का पटवारी के साथ मौका मुआयना कर दस्तावेज चाहे गये तो क्रेशर का मैनेजर ब्लास्टिंग से संबंधित कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया जिससे सिद्ध होता है की उक्त ब्लास्टिंग अबैध तरीके से की गई है।


पर्यावरण के नियमो की उड़ाई जा रही है धज्जियाँ

क्रेशर संचालक द्वारा नियमो को ताक में रख कर पर्यावरण के नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है चारो ओर धूल ही धूल नजर आता है महज दिखावे के लिए टीन लगाकर बाउंड्री वाल लगाकर कागजी खाना पूर्ति कर बिभाग द्वारा हरी झंडी दे दी गई क्रेशर संचालन के दौरान उड़ने वाली डस्ट को नियंत्रण में रखने के लिये पानी का छिड़काव किया जाना चाहिये जो मौके में उपलब्ध नही है जिससे क्रेशर के आसपास की सैकड़ो एकड़ उपजाऊ जमीन बंजर होते जा रही है 


कव्हरेज करने पहुँचे पत्रकारों से की गई छीना झपटी जान से मारने की धमकी

उक्त अबैध ब्लास्टिंग मामले की शिकायत पत्रकारों द्वारा दूरभाष पर एसडीएम पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर से की गई शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा एवं हल्का पटवारी मौके पर पहुँचे साथ ही पत्रकार भी गये और कव्हरेज के दौरान तहसीलदार के समक्ष उनकी मौजूदगी में क्रेशर का मैनेजर और मुकेश कुशवाहा द्वारा गाली गलौच कर छीना झपटी कर मोबाइल छुड़ाने के प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना तत्यकाल राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को दी गई एवं कार्यवाही की मांग की गई।


इनका कहना है 


ब्लास्टिंग की परमीशन हमारे यहाँ से नहीं होती और ना ही बजरंग स्टोन क्रेशर में ब्लास्टिंग की कोई सूचना है। आप एसडीएम पुष्पराजगढ़ से बात कीजिये।

ईशा वर्मा 

प्रभारी माइनिंग अधिकारी खनिज विभाग अनूपपुर


आपके द्वारा मुझे ब्लास्टिंग की जानकारी प्राप्त हुई है हमारे बिभाग से कोई भी परमीशन नही दिया गया है मैं दिखवाता हूँ। 

महिपाल सिंह गुर्जर,एसडीएम पुष्पराजगढ़

अबैध ब्लास्टिंग की शिकायत पर मौके से जांच कर दस्तावेज मांगा गया जो क्रेशर संचालक द्वारा कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया सीघ्र ही जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी!

गौरी शंकर मिश्रा,तहसीलदार

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages