Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, April 26, 2025

अनूपपुर नगर में सड़क अतिक्रमण बना परेशानी का कारण, नागरिकों ने जताई नाराज़गी



अनूपपुर नगर में सड़क अतिक्रमण बना परेशानी का कारण, नागरिकों ने जताई नाराज़गी


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। नगर के प्रमुख मार्गों पर, विशेषकर इंदिरा तिराहे से अमरकंटक रोड तक, दुकानदारों ने अपनी दुकानों का विस्तार सड़क तक कर लिया है। फलस्वरूप सड़कें संकरी हो गई हैं और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। राहगीरों और वाहन चालकों को जाम और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर फैलते दुकानों के कारण कई बार छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन, नगर पालिका और ट्रैफिक विभाग की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की चुप्पी से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं।नगरवासियों ने नियमों के पालन की माँग करते हुए कहा है कि सड़कें सार्वजनिक संपत्ति हैं और इन पर अतिक्रमण करना कानूनन अपराध है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

बताते चलें कि नगर पालिका अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। यदि प्रशासन तत्परता दिखाए, तो शहर की सड़कें फिर से सुचारु और सुरक्षित हो सकती हैं।नगर के सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages