Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, February 2, 2021

मेडिकल टेक्नीशियन की सूझ बूझ से एंबुलेंस में गूंजी किलकारी



मेडिकल टेक्नीशियन की सूझ बूझ से एंबुलेंस में गूंजी किलकारी


अनूपपुर(बी. एल. सिंह):-अनूपपुर जिले के कोठी  निवासी प्रसूता रूपा चौधरी पति चंद्रभान चौधरी निवासी मझौली को अचानक घर में प्रसव पीड़ा होने पर बच्ची की मां व पति के द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी लाया गया जहां पर ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ नर्स द्वारा विकनेश कमजोर होने के कारण जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रूपा को रिफर किया गया जिस पर रास्ते में महिला को ज्यादा ही प्रसाव पीड़ा होने पर गाड़ी में मौजूद मेडिकल टेक्निशियन दीनदयाल जयसवाल द्वारा उच्च अधिकारियों व भोपाल में संपर्क किया साथ ही महिला के परिजनों से बात कर एक स्वच्छ बच्चे की   डिलीवरी फुनगा व अनूपपुर के रास्ते में ही कराया गया जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं वही महिला व बच्चे को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है टेक्नीशियन की सूझ बूझ पर महिला की माँ व पति द्वारा जिला अस्पताल डॉक्टरो की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages