भ्रष्टाचार का इतिहास बनाता नगरपालिका बिजुरी
सबका साथ -अपना विकास के तर्ज पर हो रहा कार्य
ठेकेदारों के साथ मिलकर कर रहे हैं सरकारी पैसों का बंदरबांट
(अनूपपुर )इन्ट्रो:-सरकार भले ही बदली लेकिन नहीं बदले तो भ्रष्टाचार करने के उपाय अलग अलग तरीके से भ्रष्टाचार करने के उपाय भ्रष्टाचारियों द्वारा निकाल लिए जाते हैं अनूपपुर जिले के नगरपालिका बिजुरी जहां पर निर्माण कार्य का जिम्मा नगर पालिका बिजुरी अध्यक्ष का है लेकिन कमीशन व भ्रष्टाचार करने के चक्कर में नगर पालिका अपने चहेते लोगों को काम ठेके पर दे कर निर्माण कार्य को बलि चढ़ाने में
बिल्कुल संकोच नही कर रही हैं।
मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त सपने में पानी फेरते नगर आ रहा नगर पालिका परिषद
एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा कार्यक्रमों में मंच के माध्यम से यह कहा जाता है कि हमारी सरकार में कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं होगा और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी लेकिन ठीक इसके विपरीत अनूपपुर जिले की नगरपालिका बिजुरी इन दिनों शासकीय पैसे का कैसे बंदरबांट किया जाए इसके लिए रोजाना नगरपालिका बिजुरी क्षेत्र मे इतनी तेजी से गुडवक्ता विहीन कार्य हो रहा है। रोज भ्रष्टाचार एवं सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने के लिए नए-नए तरीके खोजे जा रहे है।
30से35 प्रतिशत कमीशन पर कराया जा रहा निर्माण कार्य
नगर पालिका बिजुरी में इन दिनों कमीशन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है साथ ही इन सभी कार्यों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी, अध्यक्ष एवं इंजीनियर की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है। कमीशन के खेल में यह जिम्मेदार लोग इतने मदहोश हो चुके हैं कि जिन जगहों पर निर्माण कार्य हो रहा है वहां पर कैसे कार्य होना है या कैसे किया जा रहा है इससे कोई मतलब ही नहीं है और ठेकेदार के द्वारा अपने जुगाड़ के हिसाब से कार्य कराया जा रहा है।
करोड़ो के बजट का बंटरबाट में लगे जिम्मेदार
बिजुरी नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं.-09 में हो रहे सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत लगभग 2लाख 50 हजार का है जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा टॉप कोड का कार्य टेंडर के माध्यम से लिया गया जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा टॉप कोट के नाम पर कहीं डेड दो 3 इंच की ढलाई कर फॉर्मेलिटी के रूप में कार्य कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है साथ ही इसी निर्माण एजेंसी द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में एस्टेट सब्जी मंडी ग्राउंड गर्ल्स हॉस्टल के सामने नाली निर्माण का कार्य जिसकी लागत कीमत लगभग 750000 रुपए है जिसमें ठेकेदार द्वारा सभी मांगों को दरकिनार करते हुए मनमानी ढंग से फार्म बेहद फॉर्मेलिटी के रूप में छड़ का उपयोग करते हुए एवं गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निर्माण कार्य की जानकारी नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बाद भी इंजीनियरों को साइट देखना भी उचित नहीं समझते हैं जिसके कारण ठेकेदार के हौसले और बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं और सड़क निर्माण और नाली निर्माण के नाम पर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है जिसके कारण आम जनमानस में गुस्सा दिखाई दे रहा है जिस पर लोगों ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण व नाली निर्माण कर अच्छी खासी रकम ठेकेदार द्वारा वसूल की जा रही है ।
नगरपालिका इंजीनियर साइड देखना भी नहीं समझते उचित
जन चर्चाओं की माने तो नगर पालिका बिजुरी द्वारा जितने भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं वह पूरी तरह गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है और उक्त कार्य जिस निर्माण कंपनी द्वारा कराया जा रहा उक्त कार्य को देखना तो दूर उस कार्य साइड में आना भी उचित नहीं समझते जन चर्चाओं की माने तो साइड में ना आने के एवज में पेशगी के रूप में मोटी रकम परसेंटेज के हिसाब से अधिकारियों के पास पहुंच जाता है।
भौतिक सत्यापन से खुलेगी पोल
नगर पालिका परिषद के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य बीते 1 साल से जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं उनके उच्च स्तरीय जांच की जाए और भौतिक सत्यापन कराया जाए लगातार बिजुरी नगर की जनता सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए बड़े अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है जिसमें आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है जनता द्वारा लगातार अपील की जा रही है हो रहे निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन उच्च अधिकारियों द्वारा की जिससे उक्त ठेकेदार और नगर पालिका के अधिकारियों के ढोल के अंदर के पोल जनता के सामने आ सके।
इनका कहना है
जानकारी आप के माध्यम से आई है मैं जिम्मेदार अधिकारियों से बात करके शाशन के पैसो का जो दुरुपयोग किया जा रहा है जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी शाशन के पैसो का सही उपयोग कर जनता के हित मे कार्य होना चाहिए ।
सरोधन सिंह
अपर कलेक्टर अनूपपुर
No comments:
Post a Comment