राजनगर के वार्ड क्रमांक 1 नर्सरी के पास लगी आज
राजनगर(विजय जयसवाल):-नगर परिषद बंनगवा राजनगर के वार्ड क्रमांक 1 में सुबह तकरीबन 10:00 बजे से कांटा घर के बाजू में नर्सरी के पास आग लगी हुई है इस आग के गोले कुछ इस तरह है कि अगर यह आग में अभी काबू नहीं पाया गया तो शायद रात्रि में कच्ची बस्ती में भी आग फैल सकती है।
वही इस संबंध में नगर परिषद बनगवा सी एम ओ राजेंद्र कुशवाहा से बात की गई तो उनका कहना है कि मैं अभी कर्मचारी भेज कर दिखाता हूं ।
वही झिरिया टोला डिप्टी रेंज तुलसी दास नापित का कहना है कि मै तत्काल अपने कर्मचारियों को भेज कर दिखाता हूं।
No comments:
Post a Comment