धारा 144 के उल्लंघन पर 12 मजदूरों को काम करते पाए जाने पर एस डी एम ने सील किया कारखाना
समीक्षा सागर/कोतमा:- कलेक्टर महोदय अनूपपुर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आदेश क्रमांक 2153/आर डी एम/ को,वाय,/महा/ दिनांक 20/4/2021 के अनुसार आमजन की सुरक्षा एवम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 144 की धारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 1973 की धारा 144 के तहत दिनांक 20/4/2021 के शाम 6 बजे से 3 /5/2021 की सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में टोटल लाकडाउन/ कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया। इस दौरान आज दिनांक 23/4/2021 को कोतमा वार्ड नम्बर 7 स्थित बड़े मुल्लाजी हातमी ट्रेडर्स के कारखाने में मौका जांच पर 12 मजदूर कार्य करते पाए गए। जिसपर 144 के उल्लंघन पर उक्त इंडस्ट्रीज को आगामी आदेश तक बन्द किया जाता है। अनुविभागीय अधिकारी ऋषि सिंघई द्वारा यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर कारखाने को सील कर नोटिश चस्पा कर दी गयी।
No comments:
Post a Comment