कोविड-19 की जांच अधिक संख्या में कराने के लिए सांसद प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष बिजुरी ने लिखा कलेक्टर को पत्र
बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की कम जांच होने से रोजाना लगभग 200 व्यक्ति हो रहे वापस
आम जनता को प्रतिदिन करना पड़ रहा समस्याओ का सामना-अधिक संख्या में जांच बढ़ाने की मांग
अनूपपुर(प्रकाश परिहार):-बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों हो रहे कोविड-19 टेस्ट करीबन 25 से 40 की जा रही है किंतु लाइन पर करीबन सौ से डेढ़ सौ मरीज रोजाना टेस्ट के लिए पहुच रहे है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है और कोविड-19 टेस्ट की संख्या को बढ़ाना होगा जिससे संक्रमित व्यक्ति को संक्रमन फैलाने से रोका जाए इसमे कलेक्टर साहब ,एसडीएम ,सीएमओ,बीएमओ व जनप्रतिनिधियों को भी ध्यान देना चाहिए।
कोविड जाँच कराने हेतो प्रतिदिन 200 व्यक्तियो की लगती है भीड़
कलेक्टर साहब को पत्र लिखते हुए निवेदन करते हुए दीपक शर्मा व भूपेंद्र महरा द्वारा बताया गया कि बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना 25 से 40 ही जांच किए जा रहे हैं करुणा के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संपर्क में आए व्यक्तियों की संख्या रोजाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बढ़ते नजर आ रही है कम मात्रा में जांच होने से लगभग प्रतिदिन 200 व्यक्ति की कोविड-19 हेतु लाइन लगाया जाता है लेकिन कम मात्रा में जाँच किट होने के कारण आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जांच ना होने के कारण दूसरे दिन पुनः जांच कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ का माहौल निर्मित होता है जिसके कारण नगर में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
पत्र लिख कोविड जाँच बढ़ाने का किया निवेदन
अनूपपुर जिला अंतर्गत बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कम मात्रा में जांच होने के कारण लोगों एवं आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें भीड़ होने के कारण अव्यवस्था एवं संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है जिसको देखते हुए बिजुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा द्वारा कलेक्टर साहब को पत्र लिख जांच अधिक से अधिक संख्या में बढ़ाने का निवेदन किया गया है।
इनका कहना है-
गम्भीर समस्या को ध्यान में रखते हुए अनूपपुर कलेक्टर साहब को पत्र के माध्यम से उन्हें इस समस्या से अवगत कराया इसी प्रकार से सभी जनप्रतिनिधियों को इस गंभीर मुद्दा को ऊपर तक पहुंचाने अपितु इसे अमल कराने की पूरी कोशिश करना चाहिए जिससे हम इस बीमारी से उभर सके और हमारा अनूपपुर ही नही पूरा भारत कोरोना को हराने में सफल रहे और एक बार फिर हम इस भयानक बीमारी से उभर सकें।
दीपक शर्मा
सांसद प्रतिनिधि नपा बिजुरी
No comments:
Post a Comment