Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, April 19, 2021

कचरे के ढेर में मिला नवजात बालक



कचरे के ढेर में मिला नवजात बालक

अनूपपुर(बी.एल.सिंह)-- अनूपपुर कोतवाली थाना अंतर्गत खोलइया गाव मे 19 अप्रैल की रात्रि रामलखन पटेल के घर के समीप मैदान के कचरा ढेर मे अत्रात महिला द्वारा तत्काल का जन्मा नवजात शिशु बालक जो तत्काल का जन्मा जैसे बच्चेदानी के अन्य अवशेष के साथ कचरे के ढ़ेर में रोता बिलखता छोड गयी दो बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र सन्तोष यादव बाथरूम के लिये बाहर रोड मे निकलने पर किसी के रोने की आवाज सुन घर से टार्च ला कर देखने पर नवजात शिशु को बाहर पडा होना पाये जाने पर अपनी माँ रामकली को बता कर नवजात को अपने घर ला कर रख कर अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को बताने पर उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को जानकारी देने के साथ ही कोतवाली के उप निरीछक रंगनाथ मिश्रा के साथ मौके पर पहुच कर सोनबाई कोल आशा कार्यकर्ता,सावित्री कोल सरपंच बैहार पंचायत के साथ जिला चिकित्सालय पहुंच उपचार हेतु भरती किया गया परीछण पर ड्यूटी डॉक्टर संजय सिह ने पाया कि नवजात शिशु समय से पूर्व सात माह का होना पाया गया।

नवजात बच्चे के मुंह को नुकीले चीज से किया गया छेद

लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि माँ या अन्य अत्रात द्वारा बच्चे का रोना रोकने के लिये मुह से गाल के बीच नुकीली चीज से काट कर मुह मे प्लास्टिक की पन्नी का टुकडा डाला गया था जिसकी नवजात शिशु की हालत बेहद नाजुक बनी हैकोतवाली निरीछक खेमचन्द पेन्दो ने घटना की गम्भीरता को देख जाच चालू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages