ग्राम पंचायत खमरौध में हो रही मौत की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम
अनूपपुर:-कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खमरौध में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मौत के मामले की जानकारी सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने 18 मई 2021 को प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम पंचायत में पहुंचकर वहां की स्थिति का आकलन किया और मौके पर प्रशासन के अधिकारियों को ग्राम पंचायत के सभी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के साथ गांव को सैनिटाइज कराने का मार्गदर्शन दिया मौके पर पहुंचे कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघाई एसडीओपी शिवेंद्र सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी के एल दीवान तहसीलदार तथा अन्य लोगों ने ग्राम पंचायत खमरौध के रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया इसके साथ ही सभी लोगों को शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
No comments:
Post a Comment