ए.आर.कोल ट्रांसपोर्ट के ट्रेलर में अवैध कोयला लोड़ व पिकअप वाहन को चचाई पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर(बी.एल.सिंह):-मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग में संचालित कोयला खदान में छत्तीसगढ़ राज्य से बिलासपुर निवासी ए आर कोल के संचालक रामजीत सिंह द्वारा धनपुरी ओसीएम से कोयला डिस्पेच का कार्य किया जा रहा था जहां पर कालरी के अधिकारियों से मिलीभगत कर एक नंबर की दो गाड़ी रखते हुए अवैध कोयला परिवहन का कारोबार कई दिनों से किया जा रहा था आज दिनांक 29/5/21कि रात्रि करीब 2:00 बजे मुखबिर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई कि धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर के बूम बैरियर से दो ट्रेलर जिनका वाहन नंबर CG10AV-9592 में अवैध रूप से कोयला लोड करके धनपुरी डी सेक्टर से बिलासपुर जाने वाला है साथ ही मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि यह वाहन ए आर कोल कंपनी के ट्रेलर नंबर CG10AV-9594 के सही नंबर प्लेट पर कूट रचना करते हुए फर्जी नंबर पीले रंग के प्लास्टिक में काले रंग के रेडियम स्टीकर से CG10AV-9592 लिखा हुआ चिपकाकर लगाया गया था। जहां जांच में दोनों ट्रेलरो में एक ही वाहन के नंबर प्लेट का लगा होना पाया गया।
धनपुरी ओसीएम से बिलासपुर जाने वाला था अवैध कोयला
ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर धनपुरी ओसीएम डी- सेक्टर से बिलासपुर भेजा जा रहा था पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान उक्त फर्जी नंबर के ट्रेलर में अवैध रूप से 32.770 टन कोयला कीमत 1 लाख बिना डीपी के वाहन ट्रेलर की कीमत 40 लाख के साथ के साथ ही 1 पिकअप कीमत 4 लाख कुल क़ीमत 45 लाख रुपये ट्रेलर व पिकअप वाहन चालक राजकुमार यादव पिता कमलेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बरहाटोला,संजय मिश्रा पिता बाबूलाल मिश्रा उम्र 46 वर्ष निवासी पसान थाना भालूमाडा यशचंद्रा पिता मनोज चंद्रा उम्र 21 वर्ष निवासी बिलासपुर के कब्जे से जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
अवैध कोयला चोरी में संलिप्त अन्य पर भी मामला दर्ज
ए.आर कोल के मैनेजर गज्जू सिंह उर्फ गजेंद्र सिंह ट्रेलर वाहन मालिक (स्वामी) धनपुरी ओसीएम डी-सेक्टर बूम बैरियर का व्यक्ति कांटा घर-घर में कार्यरत कर्मचारी टायरेक्स लोडिंग ऑपरेटर के खिलाफ थाना चचाई में अपराध धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120 बी ताहि0 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम कायम किया गया हैं व 5 व्यक्ति को अभी दस्तयाब नहीं हुए हैं।
उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एम एल सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना निरीक्षक बी एन प्रजापति द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक संजय खलको, सउनि0 महिपाल प्रजापति सउनि0 सुखिनंद यादव प्रधान आरक्षक विनय त्रिपाठी आरक्षक शेख रसीद की कार्यवाही में अहम भूमिका रही हैं।
No comments:
Post a Comment