बिजुरी पुलिस का स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया सम्मान
अनूपपुर/बिजुरी:- वैष्विक महामारी कोरोना की मार से झेल रहे देषवासियों के लिए यह एक चुनौतीपुर्ण समय है। इस महामारी से आम जनता को निजात दिलाने के लिए षासन प्रषासन द्वारा क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यु लगाकर कोरोना के चेन को समाप्त कर इस महामारी से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार इस बीमारी के चेन को तोडने के लिए लोगों का सामाजिक दुरी बनाना,मास्क पहनना,हाथ को सेनेटाइज करना जरूरी है। जिसके लिए एक जागरूकता अभियान की आवष्यकता थी। जिसके तहत क्षेत्र में कोराना कफर्यु लगाकर भीड को समाप्त करने के लिए पहल किया गया। एवं उक्त बीमारी के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन रात लगे रहे। उसी प्रकार से स्थानीय पुलिस प्रषासन सरकार के आदेषों का पालन कराने हेतु कोराना कफ्र्यु को षत प्रतिषत सफल बनाने हेतु अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनता के हित में रात दिन लगे रहे। बिजुरी थाना प्रभारी सुमित कौषिक के नेतृत्व में उनकी पुरी टीम का कार्य इस पुरे कोरोना कफ्र्यु के दौरान काफी सराहनीय रहा। श्री कौषिक ने अपने चाक चैबंद व्यवस्था के तहत अपनी टीम को क्षेत्र के प्रमुख जगहों पर तैनात कर दिया ताकि कोई व्यक्ति इस कोरोना कफ्र्यु के नियमों का उल्लंघन न कर सके। श्री कौषिक एवं उनकी टीम ने आम लोगों से ससम्मान कोरोना कफ्र्यु के नियमों का पालन करने की अपील की। इस कोरोना कफ्र्यु के दौरान कहीं भी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। श्री कौषिक एवं उनकी टीम ने मास्क न पहननेवालों,सामाजिक दुरी न बनाने वालों,अपने प्रतिष्ठान न बंद करने वालों को षासन के नियमानुसार चालानी कार्यवाही भी की गई एवं भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न करने की हिदायत भी दी। जिसकी वजह से आज इस कोरोना जैसी माहामारी पर नियंत्रण किया जा सका। इस कार्य हेतु श्री सुमित कौषिक एवं उनकी टीम के सराहनीय कार्य हेतु क्षेत्रीय जनता ने उन्हें बधाई दी एवं उनके कार्यों की सराहना की।
इस वाक्या से प्रसन्न होकर क्षेत्र के नागरिक षिवबाबु षुक्ला,सुनील निगम,मनोज सिंह,कमलेष मिश्रा,बृजेष साहनी,मो. नसीम,मो.युनुस,तेजभान ने गत दिवस थाना बिजुरी परिसर में पुष्प गुच्छ देकर थाना प्रभारी सुमित कौषिक एवं उनके टीम का सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा भविष्य में ऐसी ही सराहनीय कार्य करने की अपेक्षा की।
No comments:
Post a Comment