कलेक्टर एवं एसपी ने जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन कक्ष का किया निरीक्षण
शहडोल(प्रकाश सिंह परिहार):- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी ने आज जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में बनाएं गए सी.टी. स्कैन कक्ष का निरीक्षण करते हुए सी.टी. स्कैन कक्ष की खिडकियों मंे मच्छर रोधी जाली लगाने के साथ-साथ दरी एवं चादर बिछाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सी.टी. स्कैन करना शीघ्र शुरू किया जाएं, जिससे जिले के मरीजो को सी.टी. स्कैन की सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में मरीजों को स्वच्छ वातावरण, सहानभूति पूर्वक व्यवहार के साथ-साथ बेहतरीन चिकित्सकीय सुविधाएं दिलाना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ समन्वय एवं सहयोग से कार्य करंे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डाॅ0 जी.एस. परिहार, सर्जन डाॅ0 राजेश पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ0 व्ही.एस. वारिया सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment