अपना अतिक्रमण छुपाने स्टाफ नर्स को परेशान कर रहा पड़ोसी, शिकायत पहुंची थाने
अनूपपुर:-कोविड संक्रमण काल में रात दिन मानवता की सेवा करते हुए कोरोना से संक्रमित लोगों की सेवा में मुस्तैद रहने वाली स्टाफ नर्स इन दिनों अपनी ही भूमि पर भवन का निर्माण नहीं करा पा रही है जिसकी वजह है कि घर के ठीक सामने रहने वाले पड़ोसी ने नाली निर्माण में बाधा उत्पन्न करती है। स्टाफ नर्स स्वयं के रहने के लिए भवन का निर्माण कर रही है और अकेले होने के कारण अपनी ही भूमि पर नाली और बाउंड्री वॉल का निर्माण करा रही है किंतु सामने रहने वाले सुंदर मिश्रा नामक व्यक्ति ने इस निर्माण कार्य को रोक दिया है। गुरुवार को जब स्टाफ नर्स निर्माण कार्य करा रही थी तभी सुंदर मिश्रा वहां पहुंचकर गाली गलौज करते हुए ईट पत्थर भी चलाने लगा जिसका वीडियो भी बनाया गया गुरुवार की शाम ही मामला थाने पहुंचा और सुंदर मिश्रा को बनाने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन वह वहां से फरार हो गया। स्टाफ नर्स सरिता द्विवेदी ने बताया कि उसने नियमतः सारी अनुमति ले रखी है। सुंदर मिश्रा द्वारा की जा रही आपत्ति को देखते हुए उसने एसडीएम अनूपपुर तहसीलदार अनूपपुर और कोतवाली अनूपपुर में भी आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों को निर्माण कार्य बिल्कुल भी अनुचित नहीं लगा। सुंदर मिश्रा अनावश्यक दबाव बनाकर मुझे परेशान कर रहा है। वही जब इस मामले में कोतवाली प्रभारी खेम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने का शिकायत मिली थी जिसकी जांच की जा रही है एसडीएम विजय डेहरिया ने कहा कि अपनी भूमि पर निर्माण किया जा सकता है पूर्व से स्वीकृत 12 फीट की सड़क पर यदि कोई अतिक्रमण नहीं है तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment