"वाह नेता जी"प्रदेश कार्यसमिति से बाहर होने पर निकाली अपनी भड़ास,ग्रुप में डाली अश्लील फोटो
समाजसेवी ग्रुप में भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने दुबारा पेश की अपने चरित्र का मिशाल
अनूपपुर:- जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल गुप्ता की बेशर्मी की दाद दी जाए या यह कहा जाए कि जिस अश्लील पोस्ट के कारण जलालत झेलनी पड़ी थी और नई प्रदेश कार्यकारिणी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था उसी कुकर्म को दोहराते हुए पुनः एक बार एक सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील पोस्ट कर डालीl पोस्ट करने के बाद जब मीडिया और जनता में उनकी यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी तो उनका कहना था कि उनके पास किसी ने भेजा था जिसे वह डिलीट कर रहे थे गलती से ग्रुप में चला गया जबकि इसके पीछे का जो कारण है वह कुछ और है बताया जाता है कि प्रदेश कार्यसमिति से बाहर का रास्ता दिखा देने के बाद अनिल गुप्ता चिंतन मनन और मंथन में जुटे हुए थे आखिर में उन्हें किस गलती की सजा मिली हैl
वही फिर हरकत बिजुरी नगर की हरकत की स्याही अभी सुखी भी नही थी कि नेता जी ने फिर एक बार वही अश्लील हरकत करते हुए , एक नया कारनामा कर डाला इस बार यह हरकत अनुपपुर जिला मुख्यालय के एक स्थनीय व्हाट्सअप ग्रुप प अश्लील तस्वीरें शेयर की है जिसके बाद ग्रुप के सदस्यों में नेता जी के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश है, बताया जाता है की 9 जून को रात्रि 22:30 मिनट में भाजपा नेता ने अपने मोबाइल नंबर 95425180707 नंबर से एक बेहद ही शर्मनाक तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जिसके बाद ग्रुप में हड़कंप मच गया।
प्रदेश के नेताओं ने उनकी अश्लील पोस्ट के कारण जो आलोचना झेलनी पड़ी थी उसके कारण ही उन्हें प्रदेश कार्यसमिति से बाहर कर दिया गया इस बात को सुनकर अनिल गुप्ता उस पोस्ट को और अपनी मोबाइल में मौजूद पोर्न साइट पर जाकर ऐसी ही एक पोस्ट दोबारा कर दी दुबारा पोस्ट करने का साहस दिखाकर अनिल गुप्ता ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को चुनौती देने का भी काम किया है वहीं दूसरी ओर अनिल गुप्ता के आसपास मौजूद रहने वाले लोगों का कहना है कि रात में पोर्न साइट देखना और उसे अपने महिला मित्रों के पास भेजना अनिल गुप्ता की दिनचर्या है ऐसे में किसी और सामाजिक ग्रुप में पोस्ट हो जाना आम बात हैl बेशर्मी बेहयाई की जीती जागती मिसाल बन चुके भाजपा नेता अनिल गुप्ता एक तरह से कांग्रेस जिलाध्यक्ष को इस बात का संकेत दिया है कि घबराइए मत हम आपके साथ हैं वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अश्लील पोस्ट को मुद्दा बनाने वाली अनूपपुर की भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है
No comments:
Post a Comment