Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, June 4, 2021

पार्षद की कार्य शैली से नाराज वार्ड वासियों ने श्रमदान कर बदल दी तालाब की तस्वीर



पार्षद की कार्य शैली से नाराज वार्ड वासियों ने श्रमदान कर बदल दी तालाब की तस्वीर


अनूपपुर/डोला(बी.एल.सिंह):- कोरोना काल के दौरान जहाँ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए लेकिन  नगरपालिका बिजुरी के अध्यक्ष व पार्षद को वार्ड क्रमांक 8 में स्थित दलदल देवी चौरा तालाब में जमे हुए गंदगी के बारे मे कई बार वार्ड पार्षद व अध्यक्ष को बोलने के बाद भी साफ सफाई का कार्य न कराने के कारण वार्ड वासियों के द्वारा सामूहिक श्रमदान करते हुए तलाब की साफ-सफाई की गई। 


जलीय पौधे तथा शैवाल के कारण गंदगी की चपेट में आ  चुका था तालाब

गर्मियों के समय इस तलाब का अधिकतम उपयोग बस्ती के लोगों द्वारा नहाने व अन्य कई प्रकार के रूप में किया जाता हैं पहले दिन की ही साफ सफाई से तालाब की तस्वीर बदल गई सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासियों के द्वारा स्वयं श्रमदान से इस तालाब को स्वच्छता तथा पुनर्जीवित करने के लिए तलाब के आसपास स्थित गंदगी तथा कचरे के ढेर को साफ किया गया ।


पार्षद से की मांग कार्यवाही नहीं हुई तो स्वयं जुटे बस्ती के नागरिक

श्रमदान में शामिल स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि इस तालाब की साफ सफाई कराने के लिए पार्षद को कई बार कहां गया जिनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने के कारण वार्ड वासियों के द्वारा सामूहिक श्रमदान से तालाब की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद 1 जून को    वार्ड वासियों द्वारा एकजुट होकर तालाब की साफ सफाई के कार्य में जुट गए सुबह से दोपहर तक वार्ड वासियों के द्वारा तालाब को गंदगी से मुक्त करने का कार्य किया गया वही लगातार तीन दिन कार्य करने के पश्चात घाट में जमी हुई गंदगी को वार्ड वासियों द्वारा दूर किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages