कसौधन वैश्य समाज का सम्मान समारोह सम्पन्न
शहडोल:-शहडोल संभाग के राष्ट्रीय संगठन के नवीन पदाधिकारियों का सम्मान समारोह संभागीय अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के कुशल नेतृत्व मे रविवार को आशीर्वाद टाइल्स शोरूम मे बेहद सादगी व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में सर्वप्रथम बागेश्वर बाबा की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात संभाग से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए पदाधिकारियों सुरेश गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता सह सचिव अखिलेश गुप्ता सह कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम गुप्ता सह मीडिया प्रभारी पीयूष गुप्ता कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र गुप्ता कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र गुप्ता सह संगठन मंत्री का माल्यार्पण कर साल श्रीफल से सम्मानित किया गया मुख्य वक्ता के रूप में संचालन समिति के सदस्य राम नरेश गुप्ता ने राष्ट्रीय समाज के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की वही प्रखर वक्ता के रूप में सुरेश गुप्ता द्वारा समाज के विकास हेतु शहडोल में कसौधन समाज के लिए जमीन संबंधी जानकारी व जवाबदेही ली जिसका समर्थन लक्ष्मीनारायण जी गुप्ता द्वारा खुलकर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधिक सलाहकार श्री अनिल गुप्ता व श्री पुरुषोत्तम गुप्ता व देवेन्द्र गुप्ता जी ने भी अपने विचार रखे।
मंच संचालन मे समा बांधते हुए विजेंद्र गुप्ता एवं रवि गुप्ता ने अपनी अहम भूमिका निभाई इनकी रही उपस्थिति सजातीय बंधुओं सहित शहडोल संभाग के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ कार्यक्रम को सफल बनाया बल्कि युवाओं मे एक बार फिर से समाज के प्रति कुछ कर गुजरने की चाहत दिखी कार्यक्रम मे श्री राजाबाबू जी गुप्ता, कमल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, विनोद गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, दिलीप गुप्ता, प्रकास गुप्ता, विजय गुप्ता,लष्मीकांत गुप्ता, मनोज गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,पीयूष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment