Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, August 31, 2021

लगभग 300 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री पर पुलिस ने किया एफ आई आर दर्ज



लगभग 300 एकड़ भूमि की फर्जी रजिस्ट्री पर पुलिस ने किया एफ आई आर दर्ज 

ओजस्वी माइनिंग के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अपराधिक षड़यंत्र के 05 प्रकरण पंजीबद्ध


पुलिस अधीक्षक अनूपपुर की भू-माफियाओ पर बड़ी बैटिंग


अनूपपुर/कोतमा(प्रकाश सिंह परिहार):-अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल के निर्देष पर ओजस्वी माइनिंग कटनी के विरुद्ध धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करने के संबंध में 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गयें है। वर्ष 2014 में सीताराम निवासी ग्राम बोडरी की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468, 120बी भा.द.वि. का प्रकरण 0.304 हेक्टेयर फर्जी रजिस्ट्री का पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समीक्षा करने पर यह पाया गया कि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा अन्य व्यक्तियों से भी धोखाधड़ी कर फर्जी रजिस्ट्री करायी गयी है। जिसमें किसान गोविन्द पिता बाबूराम कलार की 1.485 हेक्टेयर भूमि, बब्बी पिता धर्मदास जोगी की 1.456 हेक्टेयर भूमि, बलराम कलार पिता पंचम दास कलार की 2.699 हेक्टेयर भूमि, मिट्ठू जैसवाल पिता भोन्दू जैसवाल की 0.709 हेक्टेयर भूमि सभी निवासी खोड़री नं. 01 एवं लल्ली बेवा संता कलार की 3.104 हेक्टेयर भूमि निवासी जर्राटोला थाना कोतमा की भूमि फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी गई। इस प्रकार कुल 23.63 एकड़ भूमि ओजस्वी माइनिंग के द्वारा षड़यंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपयें है। कि फर्जी कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से रजिस्ट्री करायी है। उपरोक्त फरियादियों की षिकायत पर ओजस्वी माइनिंग के प्रदीप कुमार मित्तल, जे.पी.अग्रवाल, विनोद कुमार चौधरी, तत्कालीन पटवारी शहजाद खान एवं साक्षी सोनू पाण्डेय, सावन कुमार मिश्रा के विरुद्ध षड़यंत्र पूर्वक जमीन का विक्रय पत्र तैयार करने पर धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भा.द.वि. का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ओजस्वी माइनिंग के द्वारा कूटरचना एवं धोखाधड़ी कर करीब 60 रजिस्ट्रियों के माध्यम से 300 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करायी गई है। जिसमें 06 फरियादियों की रिपोर्ट पर एफआई आर दर्ज की जा चुकी है। एवं शेष फरियादियों के ज्ञात कर प्रकरण पंजीबद्ध कराये जा रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विषेष टीम गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  अखिल पटेल द्वारा ऐसे फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण चिन्हाकिंत कर भू-माफियाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियांे को निर्देषित करते हुए एक व्यापक कार्यवाही की योजना बनाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages