Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 20, 2021

भ्रस्टाचार:-जांच के फंदे में नगरपालिका बिजुरी, भ्रष्टाचार की शुरू हुई जांच



जांच के फंदे में नगरपालिका बिजुरी, भ्रष्टाचार की शुरू हुई जांच



10 सदस्यी गठित टीम ने शिकायत के आधार पर की जाँच,मिली भारी अनियमितता



इंट्रो:- प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सपनों को अपने पैरों तरे रौदते नजर आ रहे हैं एक ओर प्रदेश के मुखिया भ्रष्ट अधिकारियों को जमीन में गाड़ने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह व सीएमओ मीना कोरी अपने  भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा सुर्खियो में रहती है सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की पीड़ा एवं नपा अध्यक्ष द्वारा उनके प्रति बेरूखी पूर्वक बरता जा रहा बर्ताव जो आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर खुलेआम व्यक्त किया जाता है। जिसे देख कर  अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाला समय भाजपा के लिए कितना दुश्वावारियां भरा होगा जब चुनाव का वक्त आता है यही कार्यकर्ता दिन रात एक कर के एक-एक घर वोट मांगते हैं आज छोटे कामो के लिए भी उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। जिससे कार्यकर्ता खुद को अपने ही अध्यक्ष के कार्यकाल में ठगा महसूस कर रहा है।


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- नपा बिजूरी द्वारा लगातार निर्माण कार्य एवं जेम्स पोर्टल के माध्यम से सप्लाई के नाम से भ्रष्टाचार(लूट) किया जा रहा है, जिसको लेकर  अखबारों में खबरे  एवं आम जनता द्वारा सोसल मीडिया के साथ उच्चाधिकारियों को जिले से लेकर राजधानी भोपाल तक शिकायत की जा रही थी लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा भारी मात्रा में अनियमितता करते हुए सरकारी पैसे का दोहन किया जा रहा है जिसकी जांच अब टीम गठित कर शुरू कर दी गई है।


नोटिस के बाद शुरू हुई जाँच-

 नगरीय प्रशासन एवं विभाग शहडोल द्वारा जब जांच नहीं की गई तो के  शिकायतकर्ता राजेश द्विवेदी द्वारा भ्रष्टाचार की जांच ना होने से नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के दरवाजे खटखटाया जिसमें नगरीय प्रशासन भोपाल द्वारा लगातार जांच करने के लिए शहडोल नगरीय प्रशासन को जांच के आदेश दिए गए भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल लगातार प्रयासरत था जिनकी मिलीभगत का भी संदेह शिकायतकर्ता द्वारा भोपाल नगरीय प्रशासन विभाग में किया गया जिस को गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन शहडोल द्वारा 3 सदस्य टीम गठित की गई ।


ये रहे जाँच अधिकारी-

भ्रष्टाचार की जांच के लिए  मुख्यरुप से कार्यपालन यंत्री शोभाराम शर्मा सहायक यंत्री राकेश तिवारी व सदस्य अरविंद कुमार शर्मा सहायक यंत्री नगर पालिका परिषद शहडोल और सदस्य अजीत कुमार रावत उपयंत्री कार्यालय नगर परिषद बकहो जिला शहडोल को नियुक्त किया गया जिसमें शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर शिकायत की जांच की गई जिसमें भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार पाई गई है शिकायतकर्ता की शिकायत के अनुसार 5 बिन्दूओं पर जांच की गई है शेष 17 जाँच बाकी है जिसकी जाँच दुबारा आकर जाँच टीम द्वारा की जाएगी।


 मुख्य रूप से यहा हुई जांच.....



नगरपालिका के सामने नवनिर्मित डामरीकरण सड़क जिसकी लगभग कीमत 3.60करोड़ लागत की बनाई सड़क जोकि बनने के 1 महीने बाद ही टूटने लगी जिसकी जांच पर भी कम मोटाई पाई गई फिर इसके बाद वार्ड क्रमांक 13 पार्षद के घर के सामने बनी सी.सी रोड सड़क जोकि समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया जिसमें बिना बेस के ही निर्माण कार्य कर दिया गया और टॉप 3 इंची डाला गया जबकि 8 इंची टॉप व 4 इंची बेस डालना था तथा वार्ड क्रमांक.07 संभाग की सबसे फेमस नाली जिसको टूटने के आदेश संयुक्त संचालक शहडोल द्वारा किया गया लेकिन वह नाली को नहीं तोड़ा गया और फर्जी पंचनामा बनाते हुए उसका भुगतान करवा लिया गया आपको बता दें कि यह नाली निर्माण कार्य भी समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया है।  जिसमें एस्टीमेट के अनुसार न तो मोटाई है ना तो चौड़ाई है न तो बेस और 2-2 फिट में राड डाला गया है जबकि 6 इंच में सरिया डालने का इस्टीमेट में है साथ ही वार्ड क्रमांक-07 में पूर्व अध्यक्ष मालती सिंह के घर के सामने सड़क निर्माण कार टॉप कोड डालना था जिसके एवज में ठेकेदार समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा अनियमितता पर करते हुए 1.2 इंची डाल कर भुगतान नगर पालिका द्वारा कमीशन के दम में करवा लिया गया फिर वार्ड क्र.- 01 डामरीकरण सड़क जो कि अनिल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया है जिसमें मोटाई 15 से.मी.पाई गई है जो कि 20से.मी.पाया गया।


बिना निर्माण ले लिया भुगतान- समर्थ कंस्ट्रक्शन

नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में स्थित सुगड़ी गाँव में समर्थ कंस्ट्रक्शन द्वारा  डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण का कार्य किया गया जिसमें बिना कार्य किए ही रसूख एवं कमीशन के दम पर फर्जी भुगतान करवा कर सरकारी पैसे का दोहन कर आहरित कर लिया गया जो सीधे-सीधे वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है लेकिन देखना यह है कि जांच अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाती है या उनके द्वारा हिस्सेदारी प्राप्त कर खानापूर्ति तक शिमित रह जाएगा।


इनका कहना है:-


मौके पर जांच की गई है जिसमें अनियमितता पाई गई है फाइल नपा बिजुरी द्वारा मंगाई गई है जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

शोभाराम शर्मा

कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल


22 बिंदुओं पर शिकायत की गई थी 19 अगस्त को 5 बिंदुओं पर जांच की गई है शेष के संबंध में बैठक कर जांच की जाएगी प्रारंभिक जांच में अनियमितता पाई गई है जिसकी रिपोर्ट बनाकर सौंपी जाएगी।

राकेश तिवारी 

सहायक यंत्री नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages