पाइप लाइन का कपलर टूटने से नगर में पानी सप्लाई हुई प्रभावित
संभवत: शाम तक नगर की जनता को मिल सकेगा पानी
अनूपपुर/कोतमा:- लगातार बारिश होने से नगर में हो रही पानी सप्लाई की पाइप लाइन टूट जाने के कारण दो दिनों से नगर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी। नगर पालिका के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि नगर में जल्द से जल्द पानी की सप्लाई की जा सके। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि अधिक पानी गिरने के कारण लहसुई गांव के आगे फ़िल्टर प्लांट के पास खेत की मेड़ डह जाने से पाइप लाइन का एल बो कपलर टूट गया था। जिसे सुधार करवाया जा रहा है ! भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा,व वार्ड 3 पार्षद संदीप शिवहरे भी पानी सप्लाई के लिए कर्मचारियों के साथ में पाइप लाइन ठीक कराने में लगे हुए हैं !संभवत: शाम से पहले पानी सप्लाई नगर में जारी हो जाएगी गौरतलब है कि बारिश के दिनों में ऐसी परेशानियां सामने आते रहती हैं।नगर पालिका की टीम जल्द पानी सप्लाई सुचारू कराने प्रयासरत है।
No comments:
Post a Comment