Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, August 26, 2021

जंगली हाथियों के हमले से तीन मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर दी गई आर्थिक सहायता



जंगली हाथियों के हमले से तीन मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर दी गई आर्थिक सहायता



अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिजुरी के बीट बेलगांव अंतर्गत जंगली हाथियों के दल द्वारा गुरुवार 26 अगस्त 2021 को प्रातः 4ः05 मिनट पर बेलगांव निवासी श्री राजकुमार पिता पवन केवट उम्र 4 वर्ष को कुचल कर मार देने पर जिला प्रशासन की त्वरित पहल पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के प्रावधान अनुसार मृतक के वैधानिक उत्तराधिकारी माता श्रीमती गोमती पति पवन केवट निवासी बेलगांव को जनहानि क्षतिपूर्ति राशि 4 लाख रुपये जरिये वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर के चेक द्वारा प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त उक्त घटना में मृत श्री गया केवट पिता श्री मोहर साय केवट उम्र 50 वर्ष, श्रीमती मुन्नी बाई पति गया केवट उम्र 45 वर्ष निवासी बेलगांव के मृत्यु उपरांत जनहानि क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान उनके वैधानिक उत्तराधिकारी श्री कन्हैया केवट पिता स्व. श्री गया प्रसाद केवट एवं श्री पवन केवट पिता स्व. श्री गया प्रसाद केवट निवासी बेलगांव को संयुक्त रूप से जरिये वन मण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा चेक के माध्यम से 8 लाख रुपये की राशि प्रदाय की गई है। जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया है कि संबल योजनांतर्गत मृतकों के परिजनों को अंत्येष्ठि सहायता के रूप में 5-5 हजार रुपये परिजनों को मौके पर नगद प्रदाय किए गए हैं। मौके पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ऋषि सिंघई, एसडीओपी श्री शिवेन्द्र सिंह बघेल, उप वन मण्डलाधिकारी श्री के.बी. सिंह, तहसीलदार श्री मनीष शुक्ला उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages