कमिश्नर शहडोल संभाग 9,12 एवं 23 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे, ग्रामवासियों से करेंगें चर्चा
अनूपपुर(प्रकाश सिंह ):- डिप्टी कमिश्नर शहडोल संभाग ने जानकारी दी है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा 9 फरवरी 2022 को अनूपपुर जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेनीबारी, दमहेडी एवं बिलासपुर में ग्रामीण विकास कार्याें का अवलोकन एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगें, 12 फरवरी को शहडोल जिले के विकासखण्ड जैतपुर के ग्राम पंचायत झींकबिजुरी एवं साखी में ग्रामीण विकास कार्याें का अवलोकन एवं ग्रामवासियों से चर्चा तथा 23 फरवरी 2022 को उमरिया जिले के विकासखण्ड करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत धवईझर, आकाशकोट एवं कल्दा में ग्रामीण विकास कार्याें का अवलोकन एवं ग्रामवासियों से चर्चा करेंगें।
No comments:
Post a Comment