Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, February 10, 2022

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर द्वारा अनूपपुर जिले के चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक सोन सभागार कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित की गई



अति0पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा ली गई अनूपपुर जिले के चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर द्वारा अनूपपुर जिले के चिन्हित अपराधों की समीक्षा बैठक सोन सभागार कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित की गई



अनूपपुर :-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा जिले के चिन्हित अपराधों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि चिन्हित अपराधों की पक्षिक समीक्षा नियमित रुप से समस्त नोडल अधिकारी की मीटिंग लेकर की जाती है। प्रत्येक चिन्हित प्रकरण में ट्रॉयल के दौरान आने वाली समस्या की चर्चा जिला अभियोजन अधिकारी के साथ कर उन्हे नोडल अधिकारी के द्वारा निराकृत कराया जाता है। चिन्हित अपराधों के संमंस वारंट की त्वरित तामीली  करायी जाती है। प्रकरण को चिन्हित कर विवेचना के दौरान भी उनकी नियमित समीक्षा की जाती है।

एडीजी शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर के द्वारा समस्त चिन्हित अपराधों की समीक्षा की गयी। वैसे अपराध जिनमें दोषमुक्ति हुई है, उनके बारे में संबंधित नोडल अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गयी एवं उनकी कमियों को दूर कर उनमें त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल को निर्देषित किया। एडीजी श्री सागर के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के वैज्ञानिक पद्धति पर विषेष बल दिया गया। विवेचना में डीएनए के महत्व के संबंध में समस्त थाना प्रभारी एवं उपस्थित विवेचको को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त थाने के चिन्हित अपराधों की प्रकरणवार जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी से ली गई। प्रत्येक चिन्हित अपराध की मॉनीटरिंग के संबंध में एवं साक्ष्य संकलन के संबंध मंे थाना प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया गया। विभिन्न न्यायालयीन दृष्तांत के माध्यम से भी साक्ष्य संकलन की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा भी साक्ष्य संकलन की वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर प्रकरण में अत्यधिक सजा कराने पर विषेष बल देने की बात भी कही गई।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे, एडीपीओ श्री राजगौरव तिवारी, एडीपीओ श्री हेमंत अग्रवाल, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी, चिन्हित अपराधों के नोडल अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी के 2 आईसी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages