विकलांग युवक के गले में वार कर, बेखौफ़ घूम रहा आरोपी, चार दिन के बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर
शहडोल:- जिले के धनपुरी थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना सामने आई है जहाँ दिनेश पांडे नामक युवक ने बीच बचाव कर रहे युवक पर ही धारदार हथियार से ही हमला कर दिया मामला है धनपुरी थाना क्षेत्र के विलियस नंबर 1 वार्ड नं 2 शंकर मंदिर के पास रहने वाले फरियादी अशोक बर्मन की जो पैर से विकलांग भी है घटना दिनांक 12/02/2022 की रात करीबन 10 बजे की है जहाँ तिगड्डे पर दिनेश पांडे एवं फरियादी अशोक बर्मन के चाचा का लड़का बसंत बर्मन के साथ गाली गलौच एवं एक दूसरे से मारपीट हो रही थी। तभी हल्ला गुहार लगाने के बाद फरियादी अशोक बर्मन और उसके चाचा श्यामलाल बर्मन ने बीच बचाव कर दोनों को शांत करा बसंत बर्मन को घर ले आये कुछ देर बाद दिनेश पांडे फरियादी अशोक बर्मन को घर से बाहर बुला कर गली में ले जाकर धारदार चाकू से गले पर वार कर दिया जब फरियादी ने हल्ला मचाया तो चाचा के दायें हाँथ की छिंगली पर वार कर भाग गया। जिसकी शिकायत धनपुरी थाने में की गई है फरियादी अशोक बर्मन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार ले जाया गया जहाँ उसके गले पर 6 से 7 टाँके लगे हैं।
धनपुरी पुलिस ने आरोपी दिनेश पांडे के खिलाफ धारा 294,323,324,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
अब सवाल यह उठता है कि इस तरह का खुलेआम अपराध कर आरोपी किसके संरक्षण में पुलिस की गिरफ्त से दूर है जबकि नये थाना प्रभारी के आने के बाद अपराधियों ने अपने घुटने टेक दिए और आरोपी दिनेश पांडे अपराध कर आज भी फरियादी अशोक बर्मन को जान से मारने की धमकी देते घूम रहा है फरियादी ने अपने कथन में यह भी बताया कि दिनेश का भाई थाने की गाड़ी चलाता है इसलिए दिनेश यह कहता है कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।
फरियादी अशोक बर्मन को शहडोल पुलिस अधीक्षक महोदय एवं धनपुरी पुलिस पर पूरा भरोसा है कि उसे जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और आरोपी सलाखों के पीछे होगा।
एफ आई आर में दर्ज कथन
फरियादी अशोक बर्मन पिता श्री रामलाल बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी विलियस नंबर 1 वार्ड नंबर 2 शंकर मंदिर के पास थाना धनपुरी का हमराह अपने चाचा श्यामलाल बर्मन पिता स्वर्गीय श्री चेतराम बर्मन उम्र 58 वर्ष निवासी बिलियस नंबर 1 वार्ड नंबर 2 शंकर मंदिर के पास थाना धनपुरी के साथ उपस्थित थाना आकर जवानी रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 12 फरवरी 2022 के करीबन रात 10:00 बजे मैं अपने घर पर था तो रोड पर रात करीब 10:20 बजे मेरे भाई बसंत बर्मन को मेरे पड़ोस का दिनेश पांडे पुरानी रंजिश को लेकर बुरी बुरी गालियां दे रहा था गाली देने से मना करने पर मारपीट करने लगा तब मेरा भाई बसंत बर्मन हल्ला गुहार किया तो मैं एवं मेरे चाचा श्याम लाल बर्मन घर के अंदर से दौड़कर रोड पर आए तो दिनेश पांडे हम लोगों को भी बुरी बुरी गालियां देने लगा जो सुनने में बहुत बुरी लगी तब मैं गाली देने से मना किया तो दिनेश पांडे अपने पास रखे चाकू निकालकर मेरे गले एवं पीछे तरफ सिर में मारा जिस से खून निकलने लगा तब मेरे चाचा श्याम लाल बर्मन पकड़ने लगे तो उनके भी दाएं हाथ की झिंगली में चाकू मार दिया जिस से खून निकलने लगा तब हम लोगों के द्वारा हल्ला गुहार किया तो नीरज बर्मन अनिल बर्मन एवं विकास बर्मन आकर बीच बचाव किए वह घटना को देखे सुने हैं तब दिनेश पांडे बोल रहा था कि गाली देते हुए कि आज तू बच गया है दोबारा अगर मिला तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा यह कह कर जान से मारने की धमकी दिया है।
No comments:
Post a Comment