भाजपा के 42वे स्थापना दिवस में मंडल बिजुरी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
हनुमान मंदिर मे महाआरती के साथ 3100 दीप प्रज्ज्वलन किया गया
अनूपपुर(बिजुरी):-भारतीय जनता पार्टी 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर 6अप्रैल 2022 अनूपपुर जिले के भाजपा मंडल बिजुरी के द्वारा हनुमान मंदिर तिराहे पर एकत्रित होकर सर्वप्रथम मंदिर में महाआरती कर दीपक व रंगोली के माध्यम से कमल के फूल को प्रदर्शित किया गया स्थापना दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने सुना और देखा, स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में काम कर रही है पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के लक्ष्य को लेकर एकात्म मानववाद के विचार को गांव और गरीबों तक ले जाने का कार्य पार्टी के द्वारा किया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास योजना ,उज्जवला योजना ,आयुष्मान योजना जैसे हजारों योजनाएं गरीबों के लिए सहारा बन रही हैं गरीब कल्याण के मिशन को लेकर पार्टी समाज के अंदर काम कर रही है और राजनीतिक गतिविधियों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए तमाम पहलुओं पर संगठन के द्वारा काम किया जा रहा है कोरोना संक्रमण काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के अंदर मानव सेवा के लिए आगे आकर काम किया संकट की घड़ी में किसी अन्य दल का कोई अता पता नहीं था लेकिन भारतीय जनता पार्टी संकट के दौर में गरीबों के साथ खड़ी थी। इन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल बिजुरी के मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, सांसद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, जिला मंत्री गुंजन साहू,मंडल महामंत्री रविंद्र शर्मा(रिंकू), उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, जगदीश केवट, मनीष मिश्रा, ब्रजेश शाहनी, राजकमल तिवारी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनसूचित जनजाती मोर्चा कैलाश कोल, मितेश मित्तल, भैया लाल प्रजापति, प्रकाश यादव, शिवम सिंह, धीरज तिवारी,सूरज पनिका ,राजा महरा, अनिल तिवारी, आशीष तिवारी, सत्यम कोरी,अजय मिश्रा,युगल शुक्ला, मनोज यादव, मोनू,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिंह,बबिता पांडेय,मंडल अध्यक्ष कलावती सिंह,अर्चना मिश्रा,राधा विष्वकर्मा, मधु सिंह समस्त भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!
No comments:
Post a Comment