जिले में ईद एवं परशुराम जयन्ती को दृष्टिगत रखते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च
कानून एवं व्यवस्था का पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिया गया संदेश
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार): - अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री दिनेश चन्द्र सागर की अगुवाई में तथा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना व पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले में ईद एवं परशुराम जयन्ती को शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से बनाने का संदेश देने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च अनूपपुर नगर के सामतपुर तिराहा, रेलवे स्टेशन, मेन बाजार, सब्जी मण्डी, मस्जिद मोहल्ला से होते हुए निकाला गया।
फ्लैग मार्च में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अनूपपुर जिलेवासियों को ईद एवं परशुराम जयन्ती शांति, सद्भाव एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने का संदेश दिया गया। फ्लैग मार्च द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि यदि कोई असामाजिक तत्व द्वारा ईद एवं परशुराम जयन्ती में माहौल बिगाड़ा जाता है, तो कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख तत्काल ही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेष पुरी, तहसीलदार श्री भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी एवं पुलिस बल अनूपपुर शामिल थे।
No comments:
Post a Comment