1 अक्टूबर तक रेत खदान रहेंगी बंद:- कलेक्टर ने जारी किए आदेश, मानसून सत्र में लगाई रेत खनन पर रोक
अनूपपुर:- अनूपपुर जिले में विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी मानसून सत्र को लेकर 30 जून की मध्यरात्रि से 1 अक्टूबर तक के लिए जिले में संचालित समस्त रेत खदानों में खनन कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है की, मध्यप्रदेश में वर्षा ऋतु के लिए मानसून सत्र की अवधि 15 जून से 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इस अवधि में जिले की नदियों में रेत खनन पर रोक लगाने के संबंध मे स्थानीय मौसमी परिवर्तनों के आधार पर निर्धारित वर्षा काल अवधि में परिवर्तन किए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। कलेक्टर सुश्री मीना ने खदान से रेत निकासी हेतु बनाई गई अस्थायी संरचना जैसे पुल, पुलिया, सड़क हेतु डाली गई मिट्टी, मुरुम आदि मलबा को नदी के जल प्रवाह क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिए हैं। जिले में स्वीकृत रेत खदानों के संचालक मेसर्स के.जी. डेवेलपर्स भोपाल म.प्र. को आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
No comments:
Post a Comment