भाजपा-कांग्रेस में भारी निर्दलीय प्रत्याशी, नगरीय निकाय चुनाव बनगवा
15 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों को मिल रहा खुला जनता का समर्थन, चर्चा का विषय बना संविलियन भर्ती घोटाला
अनूपपुर(बनगवा):- जिले के अंतिम छोर में स्थित नवगठित नगर परिषद डोला बनगवां डूमर कछार मे 13 जुलाई को मतदान होना है अनूपपुर जिले की तीनों नवगठित नगर परिषद में पहली बार सेबल में चुनाव होने हैं लेकिन नगर परिषद भर्ती घोटाला मामले में भाजपा व कांग्रेस के नगर की जनता दोनों ही संगठन के लोगों को सबक सिखाने को तैयार है या यूं कहें कि इस बार एक या दो सीट में ही भाजपा या कांग्रेश आ सकती है इसके बाद सारे वार्डो में निर्दलीयों का या यूं कहें कि जनता का समर्थन नए युवा चेहरों को मिल रहा है अगर जमीनी स्तर में देखा जाए तो संविलियन मामले को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने अपनी छवि को शुन्य की और लाकर खड़ा कर दिया है जिन वार्डों में मीडिया सर्वे करती है तो मतदाताओं का सिर्फ एक ही कहना है भाजपा कांग्रेस ने आज हम लोगों को उसी स्थिति में लाकर खड़ा किया है की बेरोजगारी व महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है बात करें तो भर्ती मामले पर भी नेताओं के बच्चों व रिश्तेदारों से तीनों निकाय भरे पड़े हैं लोकल स्तर पर जनता बेरोजगार घूम रही!जनता के आक्रोश का असर दोनों राष्ट्रीय पार्टी को भुगतना पड़ सकता है जमीनी स्तर मे निर्दलीय प्रत्यशीयो को जनता का समर्थन मिल रहा है जो जनसंपर्क के दौरान दिखाई दे रहा है बात करें राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशीयो को नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर के लोग भीड़ बढ़ाने का कार्य कर रहे है!
No comments:
Post a Comment