नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण नगर परिषद अमरकंटक को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के साथ निकाला अमरकंटक में फ्लैग मार्च
अनूपपुर:- नगरीय निकाय चुनाव प्रथम चरण नगर परिषद अमरकंटक में मतदान प्रस्तावित है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो एवं मतदाता निर्भीक एवं जागरूक होकर निष्पक्ष रुप से मतदान कर सकें। इस आशय से एडीजी शहडोल जोन डी.सी.सागर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के साथ दिनांक 05.07.2022 को अनूपपुर जिले के अमरकंटक में दीनदयाल चौक, गुरुद्वारा, कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, रामघाट नर्मदा, मंदिर प्राचीन मंदिर, जैन मंदिर होते हुए फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में पुलिस पुलिस के प्रति विश्वास की धारणा को प्रबल कर निर्भीक मतदान कराना हैं।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक डीसी सागर के साथ पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल, अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर अमिता सिंह, यातायात प्रभारी अनूपपुर वीरेंद्र कुमार एवं विशेष सशस्त्र बल के 100 से अधिक जवान सम्मिलित रहें।
No comments:
Post a Comment