जिला व्यापारी संघ शहडोल का भव्य तिरंगा यात्रा,आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा अभियान के तहत आज
शहडोल :-दिन शनिवार को "तिरंगा यात्रा" दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गई। जिला व्यापारी संघ शहडोल द्वारा तिरंगा यात्रा पुराना नगरपालिका चौक से प्रारंभ होकर नया गाँधी चौक से पुराना गाँधी चौक होते हुए पंचायती मंदिर, गंज रोड, सब्जी मंडी से बुढार चौक पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री राजीव शर्मा जी के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य जी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा जी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर जी, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य जी के नेतृत्व एवं मौजूदगी में जिला व्यापारी संघ शहडोल के अद्यक्ष, महामंत्री के साथ समस्त पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बन्धुओं की उपस्तिथि में संपन्न हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम के नारों से पूरा शहर गूँज उठा। शहर के मुख्य मार्गों से निकलते हुए शाशन प्रशाशन के साथ समस्त व्यापारी बंधु तिरंगा हाथ मे लिये हुए देश भक्ति के रंग में रंगें हुए नजर आये।
No comments:
Post a Comment