Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, August 9, 2022

धर्म ,जाति ,भाषा को आपस में जोड़ने में राष्ट्रीय ध्वज की भूमिका महत्वपूर्ण-- कलेक्टर सोनिया मीना



धर्म ,जाति ,भाषा को आपस में जोड़ने में राष्ट्रीय ध्वज की भूमिका महत्वपूर्ण-- कलेक्टर सोनिया मीना

मुस्लिम समुदाय ने अनूपपुर में निकाली पैदल तिरंगा यात्रा


अनूपपुर:- आजादी की 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश भर में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत ऐसे लग रहा है जैसे हर नागरिक तिरंगा अभियान में रम गया है कलेक्टर  के आवाहन पर जिले के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक संगठनों के साथ ही धार्मिक संगठनों द्वारा भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के अनेक आयोजन किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के थाना कोतवाली अनूपपुर से बस स्टैंड तक मुस्लिम धर्मावलंबियों, पुरुषों ,महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों के साथ ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तिरंगा पैदल यात्रा में भाग लिया तिरंगा पैदल यात्रा में कलेक्टर  सोनिया मीना एसडीएम  कमलेश पुरी एसडीओपी  कीर्ति बघेल तहसीलदार  ईश्वर प्रधान कोतवाली थाना अनूपपुर के थाना प्रभारी अमर वर्मा आदि  शामिल रहे तिरंगा पैदल यात्रा के समापन अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक जिले के हर घर में नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराये उन्होंने सभी से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा संहिता के पालन की भी अपील की उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे आन, बान और शान का प्रतीक है तिरंगा ध्वज के माध्यम से हम देश भक्ति प्रदर्शन के साथ ही ध्वज के प्रति सम्मान व अपना लगाओ भी प्रदर्शित कर सकते हैं कलेक्टर  ने कहा कि विभिन्न धर्म, जाति ,भाषा के लोगों को आपस में जोड़ने में राष्ट्रध्वज की महत्वपूर्ण भूमिका है कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि जन जागरण के लिए जिले में अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें जिले के नागरिकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है जो प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की पहचान और मान, सम्मान है यह लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर क्रांतिकारियों की याद दिलाता है!




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages