अंतर्राज्यीय कबाड़ चोर गिरोह को झगराखाण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़/झगराखाण्ड:-पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी०आर० कोशिमा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया एवं एसडीओपी राकेश कुर्रे के कुशल मार्ग दर्शन पर जिले में चोरी लूट डकैती पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके पालन में थाना प्रभारी झगराखाण्ड दिपेश सैनी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अर्न्तराज्य चोर गिरोह को गिरफ्तार करने हेतु काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। जिस संबंध में दिनांक 13.10.2022 के दरम्यानि रात अर्न्तराज्य गिरोह द्वारा हल्दीबाडी माइंस में रखे लोहे राड रोलर को चोरी कर पीकप क्र० सीजी 16 ए 0591 में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर घेराबंदी कर अर्न्तराज्य चोर गिरोह को पीकप वाहन तथा चोरी के माल सहित पकड़ा गया। बाद प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाडी माईनस एसईसीएल के लिखित आवेदन पत्र पर थाना झगराखाण्ड में अप०क० 231/2022 धारा 379.401,34 ता0हि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपियो से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर प्रकरण के आरोपीगण 1 शंकर लाल कुशवाहा पिता सुखराम कुशवाहा उम्र 53 वर्ष निवासी बिजूरी वार्ड नं0 13 केबिन दफाई थाना बिजूरी जिला अनुपपुर म0प्र0 2. मंजय विश्वकर्मा पिता छैतूराम विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष सा० रामनगर कुडकू दफाई थाना रामनगर जिला अनुपपुर म0प्र0 3 सुनील यादव पिता स्व0 बल्लू यादव उम्र 20 वर्ष साO बिजूरी वार्ड नं0 13 केबिन दफाई थाना बिजूरी जिला अनुपपुर म०प्र०, 4. सोनू कुमार कोल पिता राजा कुमार कोल उम्र 23 वर्ष सा0 सा0 रामनगर वार्ड नं0 11 कुडकू दफाई थाना रामनगर जिला अनुपपुर म0प्र0 5. किशन पनिका उर्फ किस्सू पिता रामरूच पनिका उम्र 21 वर्ष सा० रामनगर वार्डन0 11 आरटीओ आफिस के पास थाना रामनगर जिला अनुपपुर म0प्र0 6. मोहन पाव पिता स्व0 भूरसा पाँव उम्र 24 वर्ष सा० सा० रामनगर कुडकू दफाई वार्ड नं0 11 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म०प्र०, 7. मोतीलाल केवट पिता स्व0 प्यारेलाल केवट उम्र 35 वर्ष सा० सा० रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नं० 12 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म०प्र०, तथा दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में एसईसीएल के सुरक्षा प्रहरी के पद पर पदस्थ मोतीलाल केवट पिता स्व0 प्यारेलाल केवट उम्र 35 वर्ष सा० सा० रामनगर अयोध्यानगर वार्ड नं0 12 थाना रामनगर जिला अनुपपुर म०प्र०, के द्वारा अर्न्तराज्य गिरोह की चोरी में मदद करना पाया जाने से उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। कुल मशरूका 7 लाख 12 हजार रू० जप्त किया गया तथा अन्य एसईसीएल के कर्मचारियो का शामिल होने की बात सामने आयी है। जिसकी जॉच विवेचना की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिपेश सैनी, स0उ0नि0 कमलेश पाण्डेय चौकी प्रभारी खोंगापानी, स0उ0नि0 बलराम चौधरी, प्र0आर0 संतोष सिहं, चन्द्रप्रसाद रत्नाकर, अशोक मलिक, अजय पोया, आर0 दीप तिवारी, नीरज परिहार, कमलेश साहू, आनंद कुर्रे, मुरारी सिंह, समीर राय, सैनिक भुपेन्द्र सिंह आदी की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment