Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 24, 2022

10 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क और सांसद निधि से प्यास बुझाने हेतु दिया 74 पानी टैंकर



10 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क और सांसद निधि से प्यास बुझाने हेतु दिया 74 पानी टैंकर 



अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा शहडोल संसदीय क्षेत्र के अनूपपुर उमरिया शहडोल एवं कटनी जिले के बरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सांसद निधि से पानी की समस्या का समाधान करने हेतु और लोगों की प्यास बुझाने के लिए 74 पानी टैंकर जनहित में उपलब्ध कराए गए यह पानी टैंकर न केवल जनता की प्यास बुझाने में कारगर साबित होंगे बल्कि इन पानी टैंकरों के माध्यम से आगजनी जैसे होने वाली दुर्घटनाओं को काबू पाने में भी उपयोग किया जा सकेगा, अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटना होने पर दमकल के वाहन उपलब्ध नहीं हो पाते हैं जिससे बड़ा नुकसान होता है जिसे देखते हुए शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने ऐसा पानी का टैंकर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जो लोगों की प्यास बुझाने के साथ आगजनी की घटनाओं के दौरान भी काम आ सके सांसद के द्वारा 74 पानी के टैंकर शहडोल संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध कराने का सराहनीय निर्णय लिया गया अब इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल सकेगा सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयास से संसदीय क्षेत्र के बडवारा विधानसभा क्षेत्र में 4 सडकों के सुधार के लिए प्रदेष सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में लगभग 10 करोड का प्रावधान कर स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें बडवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सैलारपुर से बडागांव मार्ग, बंधी से जिर्री मार्ग, भूला से सैलारपुर मार्ग एवं देवरीहटाई से बडवारा मार्ग शामिल है। गौरतलब है शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने उक्त सडकों के सुदृढीकरण के लिए मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान को पत्र लिखा था।  उक्त मार्गो के सुदृढीकरण कराये जाने के मांग काफी समय से क्षेत्रीय ग्रामीण कर रहे थे। इन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीयजनों ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान एवं सांसद हिमाद्री सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages