राजनगर खुली खदान परियोजना का हुआ शुभारंभ, कालरी प्रबंधक सहित नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदगण रहे मौजूद
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले के अंतिम छोर नगर परिषद डोला के अंतर्गत हसदेव क्षेत्र राजनगर खुली खदान परियोजना, जहा लगभग पांच वर्षों से कोयले का उत्पादन बंद पड़ था। हसदेव क्षेत्र की जीवनदायिनी कहे जाने वाली खदान का भूमि पूजन कर माइंस का शुभारंभ किया गया वही आज दिनांक 1जनवरी 2023 को राजनगर ओपन कास्ट का शुभारंभ और कार्य प्रारंभ कर दिया गया है प्रोडक्शन प्रारंभ करने के लिए जीएम आप्रेशन संजय कुमार मिश्रा सुबह से मौके मे मौजूद रहे! उनके द्वारा बताया गया कि यह हम लोगों को एक नई उत्पादन की ऊंचाई पर ले जाने की पहली सीड़ी बनेगी, इस माइंस के चालू होने से क्षेत्र का विकास होगा जिससे हसदेव एरिया एक बार फिर अपने अस्तित्व को प्राप्त कर गौरव का अनुभव करेगा। वही इस बंद खदान के संचालन होने पर नगर परिषद इसका स्वागत करते हुए बोली कि कोई भी परियोजना चालू हो रही तो अच्छी सौगात लेकर आएगी क्योंकि निश्चित तौर पर अगर कोई भी परियोजना चालू होती है तो उसका लाभ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र के लोगों को ही मिलता है हमारे एरिया में कोयले के अलावा और कोई भी कार्य नहीं है कोयले की परियोजना बंद है तो क्षेत्र को नुकसान होता है यह परियोजना निश्चित तौर पर नगर परिषद के लिए लाभकारी रहेगी और साथ ही क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस उद्धघाटन में जीएम आप्रेशन संजय कुमार मिश्रा नपा उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी,राहुल सिंह परिहार,शारदा मरावी,परिषद के पार्षद सहित,कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment