नगर परिषद कर्मचारियों का बीमा कराने अध्यक्ष सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा पार्षद ने ज्ञापन
अनूपपुर(राजनगर):-नगर परिषद बनगवां ( राजनगर) के वार्ड नंबर 11 के पार्षद विकास प्रताप सिंह द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी बनगवां को बुधवार को ज्ञापन सौंपा। जिसका मुख्य विषय नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों का बीमा कराए जाने को है। नगर परिषद में कर्मचारीयो द्वारा कार्य के दौरान कई जोखिम भरे कार्य किए जाते हैं। किसी समय किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्घटना घट सकती है। जिसमें अपंगता या मृत्यु हो सकती है। कर्मचारियों के परिवार का संबल प्रदान करने के लिए कर्मचारियों का सामूहिक रूप से बीमा कराया जाना आवश्यक है। जिससे पीड़ित परिवार को सहायता मिल सके। इस ज्ञापन सौंपने से नगर परिषद कर्मचारियों में काफी प्रसन्नता है।
No comments:
Post a Comment