संयुक्त रूप से महिला पार्षदों ने अपने वार्डों में सफाई कार्य का किया निरीक्षण
अनूपपुर (राजनगर):- नगर परिषद बनगवां (राजनगर) मे वार्ड क्रमांक 3 कि पार्षद ललई कोल तथा वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद आशा संतोष जायसवाल इन महिला पार्षदों ने शनिवार को सुबह दस बजे से संयुक्त रूप से वार्डों मे भ्रमण किया। वार्ड क्रमांक 3, एंव 4 में सफाई मित्र कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था। पार्षदों द्वारा सफाई कार्य का निरीक्षण किया। महिला पार्षदों के साथ में वार्ड के निवासी भी शामिल थे। सफाई मित्र कर्मचारियों को इन पार्षदों ने अपने वार्ड में नालियों तथा नालो के सफाई के लिये चिन्हित स्थलों को बताया। जहां पर नालियां जाम थी, मलमा जमा था। उन स्थानों का कचरा सफाई कि बात कही। साथ वार्ड में चल रहे सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। महिला पार्षदों द्वारा अपने वार्ड वासियों को गीला कचरा,सूखा कचरा, अलग-अलग रखकर कूड़ेदान/कचड़ा गाड़ी में देने की बात कही। वार्ड वासियों ने अपने पार्षद से मांग की कि हमारे वार्ड में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। जिस पर दोनों पार्षद महोदया द्वारा वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि हमारे वार्डों में विद्युत के खंभे व स्ट्रीट लाइट लगेगी।
No comments:
Post a Comment