Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, February 25, 2023

ग्राम पंचायत दारसागर में शहडोल सांसद ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ



ग्राम पंचायत दारसागर में शहडोल सांसद ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य से सांसद कप का किया जा रहा आयोजन

अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- ग्रामीण भारत के खेल प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल सांसद कप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 24 फरवरी 2023 को अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत दार सागर में सांसद कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के द्वारा किया गया फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर दो टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें भालूमाड़ा एवं रेऊला के बीच मैच खेला गया , भालूमाड़ा के खिलाड़ियों ने 5 गोल मारकर जीत हासिल की। इस अवसर पर शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके और ग्रामीण क्षेत्र के युवा शारीरिक मानसिक रूप से फिट रह सके इस उद्देश्य सांसद कप का आयोजन किया जा रहा है हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र में देश में नाम रोशन करें और उनकी प्रतिभाओं में निखार आ सके । ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है उन्हें सही तरीके से मार्गदर्शन मिलना चाहिए ,युवाओं में आगे बढ़ने का जज्बा भरा हुआ है और हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी देश के बड़े खेल आयोजनों में अपने नाम का डंका बजा चुके हैं हमें ऐसी प्रतिभा को आगे लाने की आवश्यकता है। फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत शुक्ला समाजसेवी डॉ. मदन त्रिपाठी ग्राम पंचायत दार सागर के सरपंच पाल सिंह तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages