Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, February 26, 2023

रामनगर पुलिस की करवाही,ईट भट्ठों पर छापामार कार्यवाही में कई टन कोयला जप्त



रामनगर पुलिस की करवाही,ईट भट्ठों पर छापामार कार्यवाही में कई टन कोयला जप्त


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-दिनांक 25.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिरिया टोला में आरोपी दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से एक ट्राली कोयला कीमती 30,000/- रूपये का रखा पाया गया जिसकी विधिवत रशीद कब्जे के सम्बंध में पेश न करने पर अवैध एक ट्राली कोयला कीमती करीबन 30,000/ रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के विरूद्ध अपराध क्र० 53/23 धारा 379 ता. हि. एंव 4/21 खान अधिनियम का कायम किया गया ईसी प्रकार दिनांक 26.02.23 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिरिया टोला मलईया टोला में आरोपी नीलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से 15 बोरी कोयला कीमती 10,000/- रूपये का रखा पाया गया जिसकी विधिवत रशीद कब्जे के सम्बंध में पेश न करने पर अवैध 15 बोरी कोयला कीमती करीबन 10,000/- रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी नीलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी झिरिया टोला थाना रामनगर के विरूद्ध अपराध क्र0 54 / 23 धारा 379 ता. हि. एंव 4/21 खान अधिनियम का कायम किया गया।


उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 बसन्त कोल, आर0 विनोद मरावी द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages