Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, February 27, 2023

रामनगर पुलिस की कोयले के बाद चोरी के सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई



रामनगर पुलिस की कोयले के बाद चोरी के सामान  सहित चोरों को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):-दिनांक 26.02.2023 को फरियादी कन्हैया लाल चौधरी पिता श्रीपत चौधरी उम्र 58 वर्ष निवासी बरतराई कालनी सहायक उपनिरी सुरक्षा प्रभारी का रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 21 एवं 22 फरवरी की रात्रि 11.00 बजे से सुबह 06.00 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर बरतराई कालरी के स्टोर रूम के पीछे सेंध लगाकर स्टोर रूम के अन्दर घुसकर रूम में रखी सिल्वर की तार के छोटे छोटे टुकड़े करीब 50 किलो कीमती 25000/ तथा जी0आई0 पाईप पानी सप्लाई वाले पुरानी 09 टुकडे कीमती 15000/- रूपये कुल कीमती 40,000/ रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर मे अपराध क्र0 55/23 धारा 457, 380 ता. हि. का कायम किया गया।

 शिकायत के बाद पुलिस ने की कारवाई

रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.02.2023 को आरोपी तुला सिहं पिता वंशधारी सिहं गोडं उम्र 40 वर्ष निवासी हर्राटोला कुहका थाना रामनगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपी तुला सिहं के द्वारा चोरी किया गया 09 नग जी०आई० लोहे के पुराने पानी सप्लाई पाईप कीमती 15000 रूपये तथा चोरी का 50 किलो सिल्वर तार को मो० सद्दाम हुसैन पिता मो0 हारून उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 15 लहसुई कोतमा एवं बबलू जायसवाल निवासी कोतमा को बेचना बताया तथा पानी सप्लाई पाईप को अपने घर में रखना बताया जो दोनो आरोपियो के कब्जे से 09 नग जी0आई0 लोहे के पुराने पानी सप्लाई पाईप कीमती 15000 रूपये एवं आरोपी मो० सद्दाम हुसैन से 30 किलो सिल्वर का तार कीमती 15000 रूपये कुल 30000 / रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार वाहन क्रमांक एमपी 65 एमडी 8775 कीमती 50,000/ रूपये को जप्त किया गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है ।

 कार्यवाही में रही विशेष भूमिका

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं  एसडीओपी  कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी० आर०के० बैस के नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर० 122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 87 बसन्त कोल, आर0 268 अमित पटेल द्वारा की गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages