कोतमा के डोंगरियाकला और नगाराबांध ग्राम में विकास यात्रा का संवाद कार्यक्रम संपन्न
जनप्रतिनिधियों ने विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- विधानसभा क्षेत्र कोतमा अंतर्गत बिजुरी नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा के प्रवास के पश्चात विकास यात्रा ग्राम डोंगरियाकला, नगाराबांध पहुंची जहां संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ किया गया। विकास यात्रा में लोगों की समस्याए सुनी गई व आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही लोगों को पेसा एक्ट के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट के तहत जनजाति वर्ग के लोगों को अधिसूचित क्षेत्रों में जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिया गया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल, वरिष्ठ नेता लवकुश शुक्ला, राम नरेश गर्ग, मुनेश्वर पांडे,अजय शुक्ला,बृजेश गौतम ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील उपाध्याय,रामशरण केवट युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना, लाडली बहना योजना सहित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव के विकास कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों के साथ साझा की गई!
No comments:
Post a Comment