Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, April 15, 2023

अवैध शराब बिक्री पर बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही



अवैध शराब बिक्री पर बिजुरी पुलिस ने की कार्यवाही


अनूपपुर/बिजुरी:-01 अप्रैल से शराब दुकान का नऐ सिरे से ठेका हो जाने के बाद कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी एवं आस-पास शराब का अवैध बिक्री कारोबार गति पकड़ने लगा है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग जहां कार्यवाई करने में कोताही बरत रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस इन पर कार्यवाई करने में गुरेज नही खा रहे हैं।


मुखबिर कि सूचना पर स्थानीय पुलिस को जूता-चप्पल के दुकान से बरामद हुआ शराब

गत 13 अप्रैल को कस्बा भ्रमण के दौरान बिजुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पंकज अग्रवाल निवासी वार्ड क्र. 09 मुख्य बाजार बिजुरी द्वारा अपने जूता चप्पल की दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखा गया है। सूचना पर बिजुरी पुलिस ने उक्त दुकानदार को तलाशी हेतु नोटिस जारी कर, दुकान में छापा मारा गया। जहां आरोपी पंकज अग्रवाल पिता रामकिशोर अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 09 बिजुरी द्वारा अपने जुता-चप्पल की दुकान पर अवैध रूप से एक प्लास्टिक के झोला में 02 बोतल रायल चैलेंज अंग्रेजी शराब एवं 06 नग रायल स्टेज का अद्धा तथा 05 पाव रायल स्टेन की शराब सहित 06 नग लेमाउट बियर कुल कीमती 7450 रुपये की अवैध रूप से बिक्री के उद्देश्य से रखा पाया गया। जिस पर स्थानीय बिजुरी पुलिस द्वारा शराब रखने व बिक्री के संबंध में परमीशन सम्बंधी कागजात का मांग किया गया। लेकिन अवैध शराब विक्रेता द्वारा किसी भी तरह का कोई भी कागजात मौके पर उपलब्ध नही कराऐ जाने के कारण, शराब को कब्जे में लेते हुऐ आरोपी पर धारा 34(ए) आब. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages