Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 21, 2023

अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व



अनूपपुर की बिटिया का जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए चयन, माता-पिता बोले बेटी पर है गर्व 

सब जूनियर बालिका वालीबाल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर जिले की दीपिका का हुआ चयन


अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- जिले की कुमारी दीपिका दुबे का चयन जूनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के लिए हुआ है ।  मध्यप्रदेश एमेच्योर वालीबाल एसोसिएशन द्वारा 44 वी सब जुनियर बालक एव बालिका वालीबाल चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन रामपुर जिला होशंगाबाद मे 17 मई से 19 मई तक आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता मे स्टेट रेफरी अतुल यादव के साथ शहडोल संभाग की तरफ से कु दिपिका दुबे ,प्रतीक्षा सिह, अंकित यादव ,हर्षित कुमार, अर्णव कुमार पटेल एवं शिवम राठौर ने भाग लिया था।  अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते कुमारी दीपिका दुबे का चयन मप्र टीम मे किया गया ,चयन की खबर से  दीपिका के घर  में खुशी का माहौल है।  दीपिका के माता पिता का कहना है कि जब दीपिका का जन्म हुआ तो बिटिया के जन्म के कारण रिश्तेदारों ने  2 दिन खाना नहीं खाया था।  लेकिन हमने  संकल्प लिया कि हम अपनी बच्चियों को हर अच्छे से अच्छी शिक्षा और खेल कूद में आगे बढ़ने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ,  मेरी पांच बेटियां हैं जो‌ शिक्षा में खेलकूद में हर क्षेत्र में आगे हैं उन्होंने कहा कि हमें  अपनी बेटियों पर नाज  है, बेटियां हैं तो आज है हम  बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझते  हमारे  लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारी  बेटी का चयन  नेशनल टीम के लिए हुआ दीपिका के पिता ने कहा कि मैं सुनता था कि बच्चों का चयन  नेशनल टीम  में होता है लेकिन आज मैं सौभाग्यशाली अपने आपको महसूस करता हूं कि मेरी बच्ची का भी नेशनल टीम  में चयन  हो गया।  दीपिका के पिता एसईसीएल बिजुरी कोल माइंस  के  सर्वे विभाग में पदस्थ हैं उनके पिता का नाम अंजनी प्रसाद दुबे और माता प्रेमवती देवी है दीपिका दुबे पांच बहने एवं एक भाई हैं। दीपिका ९ वी परीक्षा पास कर कर दसवीं में आरकेवीवी स्कूल बिजुरी में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। विवेकानंद वॉलीबॉल बिजुरी  में प्रतिदिन अभ्यास के लिए जाती है।  दीपका की बड़ी बहन काजल दुबे भी स्टेट लेवल क्वार्टर फाइनल खेल चुकी हैं ।  राष्टीय स्तर की यह  प्रतियोगिता  27 मई से 1 जून तक हुगली वेस्ट बंगाल मे आयोजित की जायेगी। दिपिका दुबे की राष्टीय स्तर पर चयन होने पर जिला वॉलीबॉल  सघ अनूपपुर के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा हमारे जिले की बेटियां भी किसी से कम नहीं। सिर्फ दिल दिमाग में एक सोच की जरूरत होती है। आज हमारे देश में बेटियों हर क्षेत्र में बहुत ही तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।इस अवसर पर  जिला वॉलीबॉल सघ अनूपपुर के संरक्छक  लक्ष्मण राव अरुण कुमार सिंह आशीष त्रिपाठी पकज अग्रवाल  कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिह राम खेलावन राठौर उपाध्यक्ष अमित शुक्ला सोमनाथ प्रचेता ,विनोद विंधेश्वरी पांडे, विनोद सोनी ,रमेश तिवारी, सचिव रामचन्द्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सहकोषाध्यक्ष उमेश राय सह सचिव दिनेश कुमार सिह चंदेल मिथलेश सिह नेताम हरिशंकर यादव , श्रीमती सुमीता शर्मा   सिनियर खिलाड़ी सुरेन्द्र शर्मा स्टेट रेफरी अतुल कुमार यादव जितेन्द्र  कुमार पनिका सभी  पदाधिकारीयो ने की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages