खबर का असर -अपात्र राशन कार्ड धारी का राशन कार्ड सूची से हटाई गई नाम हुई करवाही
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- तहसील हल्का पटवारी धुरवासीन ग्राम कोटमी में विगत कुछ माह से लगातार अखबार खबर में माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक सूचना पहुचाई गई जहा पर तहसीलदार अनूपपुर द्वारा प्रतिवेदन किया गया है की शिकायत की जांच में शिकायतकर्ता नाम हरी प्रसाद यादव अखबार खबर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हल्का पटवारी से जांच रिपोर्ट लिया गया जिसमे जगदीश यादव पिता कधाई यादव निवासी ग्राम कोटमी की बीपीएल से नाम काटे जाने हेतु शिकायत किय गई थी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में तहसील द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच में पाया की युक्त व्यक्ति को अपात्र 26 अंक प्राप्त हुए न्यायलय नायब तहसीलदार वृत पसान के राजस्व प्रकरण क्रमांक 0002/स-152/2023-24 दर्ज किया जाकर अतिम आदेश दिनांक 16 मई 2023 को हो चुकी है नाम काटे जाने हेतु पत्र जनपद की ओर सप्रेसित कर दी गई है!
No comments:
Post a Comment