भालूमाडा पुलिस ने धारा 307 का 2500 रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर(प्रकाश सिंह परिहार):- अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा का प्रभार संभालते थाना प्रभारी सुमित कौशिक और उनकी टीम द्वारा 307 का फरार अपराधी जिसके ऊपर 2500 की इनामी राशि घोषित की गई थी थाने में शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह पिता संजय सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम छोहरी थाना भालूमाडा ने दिनांक 06/10/22 को थाना भालूमाडा मे रिपोर्ट किया था कि दिनांक 05/10/22 को दशहरा त्योहार पर मै अपने दोस्त दिनेश सिह भूपत सिंह बगैरह ग्राम छोहरी के साथ रावण दहन देखने जमुना मैन दुर्गा पण्डाल आया था जहां जमुना के राहुल बसोर अतिकेस मोगरे सुमित सिह अपने साथियो के साथ पुरानी दुश्मनी को लेकर दिनेश सिंह एव भूपत सिंह के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर गम्भीर चोट पहुचाये है जिसका उपचार मेडिकल कालेज शहडोल मे चल रहा है सूचना पर थाना भालूमाडा में अप क्र 464/22 धारा 341,294,323,324,506, 34 ता.हि. कायम कर विवेचना की गई मेडिकल रिपोर्ट पर मामले मे धारा 307 ता.हि. बढाई गई मामले में एक नफर आरोपी अतिकेश मौगरे गिरफ्तार हो गया था राहुल बसोर एव सुमित सिंह निवासी जमुना के बाद घटना से फरार हो गये थे । पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिह पवार द्वारा उपरोक्त दोनो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दिनांक 20/12/22 को 5000/ रूपये का इनाम घोषित किया गया था पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु मार्ग निर्देशन प्राप्त होने पर एव एसडीओपी कीर्ती बघेल के मार्ग दर्शन मे दिनांक 17/04/23 को आरोपी सुमित सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है दिनांक 17/06/23 को आरोपी राहुल बसोर पिता सुदामा बसोर निवासी जमुना से घटना प्रयुक्त एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय जे एम एफ सी महोदय कोतमा की अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल अनूपपुर भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सुमित कौशिक सउनि कमलेश सिंह चौहान आर 220 मकसूदन सिह की भूमिका सराहनीय रही है ।
No comments:
Post a Comment