अभिषेक सिंह उर्फ गोलू व प्रकाश पर रामनगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
दलित युवक के साथ किया था मारपीट, एडीजीपी के हस्तक्षेप के बाददर्ज हुआ मामला
रामनगर :-पुलिस द्वारा बीते दिनांक 09.07.2023 को फरियादी चौधरी पिता रामलाल चौधरी निवासी नवाटोला पकरिहा थाना कोतमा व आरोपी 01. आदित्य केवट, 02. अनुज श्रीवास्तव, 03. रामा पनिका, 04 समीर, 05. नमन 06. छोटू एवं अन्य के मध्य पुरानी रंजिस को लेकर विवाद की घटना घटित हुई थी जिस पर थाना रामनगर में तत्काल अपराध क्र0 213/23 धारा 147, 149, 294, 323, 506 ताहि0 3 (1) द, ध, 3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबंद किया गया। विवेचना के दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 325 ताहि० बढाई गई। अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के आधार पर आरोपी 01. आदित्य केवट, 02. अनुज श्रीवास्तव, 03. रामा पनिका, 04. समीर केवट, 05. नमन केवट को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की गई। फरियादी व साक्षियों के कथनों व विवेचना के दौरान आये साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में प्रकाश सिंह व गोलू उर्फ अभिषेक सिंह को आरोपी बनाया गया है तथा प्रकरण में गहन अनुसंधान जारी है। घटित घटना के परिप्रेक्ष्य में थाना रामनगर के द्वारा त्वरित रूप से समुचित वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
No comments:
Post a Comment