खुले में मांस, मछली के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने पुलिस व नपा प्रशासन ने की कार्यवाही
अनूपपुर:- प्रदेश के मुख्यमंत्री के जारी आदेश के परिपालन में जिले में खुले में मांस, मछली के विक्रय तथा ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा कार्यवाहियां प्रारम्भ की गई हैं। जिले के चारों अनुभाग क्षेत्रों में प्रशासन एवं पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज भ्रमण कर खुले में मांस, मछली आदि के विक्रय करने वालों को दिशा निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के पालन की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बिजुरी नपा अधिकारी सहित राजस्व कर्मचारी व थाना प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान नियमों का पालन न करने पर खुले में मांस मछली विक्रय पर प्रतिबंधात्मक पहल नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाही की गई!
No comments:
Post a Comment