रामनगर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 मोटर सायकल किए बरामद
अनूपपुर(रामनगर):-30 मार्च 2024 को फरियादी राम प्रसाद आयाम पिता दीन दयाल आयाम उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 06 बगरार थाना मरवाही जिला जीपीएम नें रिपोर्ट किया कि इसकी मोटर सायकल होण्डा ड्रिम नम्बर सीजी 10 ए०यू० 5513, इंजन नम्बर JC67EA1065357, चेचिस नम्बर ME4JC67HGKA036029 कीमती करीबन 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा साप्ताहिक बाजार आमाडांड से चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 181/24 धारा 379 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया है। थाना रामनगर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की वृद्धि अधिक होने से पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं एसडीओपी महोदय कोतमा/अनूपपुर के द्वारा मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये जो रामनगर पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में लगातार प्रयास की जा रही थी जो दिनांक 25 जून 2024 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सी सेक्टर तिराहा के पास काले टी-शर्ट व लोवर पहने चोरी के गाडी मोटर सायकल बिक्री करने के फिराक में ग्राहक ढूंढ रहा है जो सूचना पर मौके पर जाकर उक्त व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र0 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर का होना बताया, जिससे हिक्मत अमली व विश्वास में लेकर सूझबूझ से पूछताछ की गई जो ई जो संदेही के द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल क्र० एमपी 18 एमएम 6013, दिनांक 15 मार्च 2024 को सी सेक्टर राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 पी 0143, दिनांक 20 मार्च 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से वाहन क्र० एमपी 65 एमबी 6102, दिनांक 17अप्रैल 2024 को बुधवारी बाजार राजनगर से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 04 एलसी 3436, दिनांक 23अप्रैल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 वाई 0307, दिनांक 30 अप्रैल 24 को आमाडांड साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल वाहन क्र० सीजी 10 एयू 5513, दिनांक 10 मई 2024 को न्यू डोला से मोटर सायकल क्र० सीजी 16 सीजे 5597 तथा जैतपुर क्षेत्र से वाहन क्र० एमपी 18 एमजे 0824 एवं मोटर सायकल एमपी 65 एमसी 3325, राजेन्द्रग्राम से वाहन क्र० एमपी 65 एमडी 8828 को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये मोटर सायकल वाहन क्र0 एमपी 18 एमएम 6013 एवं वाहन क्र० सीजी 10 वाय 0307 को घनश्याम बैगा निवासी पुरानी बस्ती
को 10000 रूपये व 5000 रूपये में बेचना बताया तथा अन्य मोटर सायकल को अपने घर के पीछे तम्बू में छिपाकर रखना बताया है। इस प्रकार थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 100/24,88/24,106/24,254/24,256/24,257/24 धारा 379 ता.हि. में कुल 07 प्रकरणो में 07 वाहनो को तथा 03 वाहन को धारा 102 जाफौ में कुल 10 वाहन कीमती करीबन दो लाख रूपये को दिनांक 25 जून 2024 को जप्त किया गया तथा आरोपीगण विशम्भर सिंह पवार उर्फ गुलाब पिता नत्था सिहं पवार उम्र 29 वर्ष निवासी खोडरी थाना जैतपुर जिला शहडोल हाल वार्ड क्र0 13 चंदास टोला अनूपपुर थाना कोतवाली अनूपपुर एवं घनश्याम बैगा उर्फ दादी पिता प्रेमलाल बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्र0 13 अनूपपुर को दिनांक 25 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणो से अन्य चोरी की गाडिया बरामद हो सकती है। जो माननीय न्यायालय से आरोपीगणो का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी की गाडियो के सम्बंध में पूछताछ की जाती है।
10 वाहन कीमती करीबन दो लाख किए जप्त
दो आरोपीगणो से जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा/अनूपपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में सउनि० उमेश तिवारी, सउनि० अशोक सिंह, प्रआर० अमित पटेल, प्रआर० सनत द्विवेदी, प्रआर० श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर० निरंजन खलखो, प्रआर० योगेन्द्र मिश्रा, प्रआर० बसन्त कोल, आर० मनोज उपाध्याय, आर० अनुराग सिहं, आर० अनुराग भार्गव, आर० राहुल प्रजापति, आर० विनोद व चालक आर० रिन्कू गोले तथा थाना कोतवाली अनूपपुर के प्रआर० महेन्द्र राठौर व फुनगा चौकी के आर० राकेश कनासे एवं सायबर सेल अनूपपुर द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में समलित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment